Thursday 16 September 2021 11:25 AM IST : By Rooma

कलर्ड बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

coloured-hair-care

सफेद बालों की परेशानी हो, तो उन्हें कलर करना बहुत आसान है, लेकिन कलर्ड बालों को मेंटेन करना बहुत मुश्किल है। कलर किए बालों की सबसे ज्यादा दिक्कत है बालों में नमी की कमी। इसीलिए कलर करने के बाद बालों को हाइड्रेट करने पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में कुछ हेअर पैक्स, कंडीशनर और स्पेशल हेअर ट्रीटमेंट कलर हेअर को हेल्दी रखते हैं। सबसे पहले बालों के टाइप पर ध्यान दें। 

हेअर टाइप और कलर

सबसे ज्यादा परेशानी रूखे और घुंघराले बालों के साथ होती है। डेली हेअर वॉश की जगह हफ्ते में 2 बार धोएं। एक बार शैंपू का इस्तेमाल करें और दूसरी बार बिना शैंपू लगाए सिर्फ पानी से बालों को धोएं और कंडीशनर लगाएं।

कलर करने के बाद रूखे कड़े बालों को सुधारने के लिए महीने में 2 बार हाइड्रेट हेअर पैक लगाएं। हीटिंग टूल्स को ना कहें 

अगर बालों में रेगुलर कलर करती हैं, तो बालों पर आयरनिंग जैसे हेअर टूल्स का इस्तेमाल ना करें। बालों का टेक्सचर खराब होने से बचा रहेगा। 

बालों में हेवी हेअर स्टाइल ना बनाएं और ना ही हेअर स्प्रे जैसी चीजें अपनाएं। बालों की चमक और टेक्सचर पर बुरा असर पड़ता है। 

ब्लो ड्राई करने की जगह नेचुरल तरीके से बालों को सुखाएं। बालों को हीट प्रोटेक्शन देंगी, तो उनकी दशा सुधरी रहेगी। 

हेअर मास्क और ऑइल 

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि कलर्ड बालों पर ऑइल करना सही नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है। कलर किए बाल पर हफ्ते में एक बार बालों पर गुनगुना तेल लगाएं। नारियल का तेल फायदेमंद है।

दही, अंडा जैसे हेअर मास्क भी लगाएं। इससे बालों का टेक्सचर सही रहेगा। 

कलर स्टे शैंपू 

सही शैंपू का चयन करें, क्योंकि सही शैंपू से ही बालों में मॉइश्चराइजर का बैलेंस सही रहेगा। कलर बालों को कम धोएं, जिससे कलर लंबे समय तक बालों पर बने रहे। 

शैंपू करते समय शैंपू में चाय पत्ती का पानी और अंडे का सफेद हिस्सा मिला कर फेंटें। बालाें को गीला करके शैंपू करें। दो बार शैंपू करने से बालों से गंदगी और तेल निकल जाएगा। बालों का कलर लॉन्ग स्टे करेगा। 

शैंपू करने के बाद एक छोटा चम्मच कॉफी एक मग पानी में घोल कर हेअर वॉश के बाद लास्ट रिंज कर लें। इससे भी बालों का कलर स्टे होगा। 

जो भी शैंपू आप इस्तेमाल करते हैं, उसमें चाय पत्ती का पानी और कुछ बूंदें नीबू के रस की मिक्स करें। इससे 2 बार बालों में शैंपू करें। यह ऑइली बालों के लिए अच्छा शैंपू है, इसे हेअर कलर भी लंबे तक टिका रहेगा।

प्रोटीन हेअर मास्क हेअर मास्क फॉर एक्स्ट्रा नरीशिंग शैंपू या एग-मिल्क बेस्ड शैंपू करें। 

बालों को शैंपू करने के बाद एक मग में पानी भर कर 1 बड़ा चम्मच विनेगर मिक्स करें और इससे बालों काे धो लें। बालों में शाइन आएगी और कलर भी स्टे करेगा। नॉर्मल विनेगर और एपल साइडर विनेगर दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। 

असरदार कंडीशनर 

हेअर केअर का खास मंत्र है - कंडीशनर, कंडीशनर और कंडीशनर ! कलर्ड बालों के लिए लिव इन कंडीशनर अपनाएं।

लिव इन कंडीशनर कलर्ड बालों पर अच्छा असर करता है। इससे बाल उलझते नहीं हैं और बालों में शैंपू करने के बाद चमक कायम रहती है।

एलोवेरा जैल, शहद और नीबू का रस मिक्स करके लिक्विड तैयार कर लें। शैंपू करने के बाद कंडीशनर के तौर पर इसे लगाएं और फिर से पानी से धो लें। 

प्योर शहद भी बालों पर शैंपू करने के बाद लगा कर रख सकती हैं। पांच मिनट के बाद बाल धो लें।