Friday 16 July 2021 04:35 PM IST : By Anu

बालों में रूसी हो तो आजमाएं ये 11 टिप्स

dandruff

रूसी बालों की आम समस्या है, जिससे हर दूसरी युवती परेशान है। कई बार तरह-तरह के शैंपू और कंडीशनर लगा कर डैंड्रफ दूर करने की कोशिश करती हैं। कई बार परेशानी को यों ही छोड़ देती हैं, जिससे यह कुछ समय के बाद स्‍कैल्‍प की गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है। अच्‍छा होगा कि समय रहते रूसी की परेशानी को दूर करें।

1 नीबू का रस, गुनगुना नारियल तेल और चुटकीभर कपूर मिलाएं और बालों की जड़ों पर मलें। ओवरनाइट रखें या हर बार शैंपू करने से एक घंटा पहले इसे लगाएं और आंवला शैंपू से बाल धोएं।

2 सफेद सिरके या सेब के सिरके से तेज गंध आती है, लेकिन यह रूसी भगाने का अचूक उपाय है। पानी और सफेद सिरके को बराबर मात्रा में लें और बालों की जड़ों में लगाएं। सिरके में थोड़ा और पानी मिला कर पूरे बालों में लगाएं। लाइट शैंपू से सिर धोएं। स्‍कैल्‍प को आराम मिलेगा और बालों में शाइन आएगी।

3 आधे कप दही में एक नीबू निचोड़ कर लगाने से भी फायदा पहुंचता है। इसे रुई के फाहे की सहायता से लगाएं। घंटेभर बाद बालों को शैंपू से धो लें। हमेशा याद रखें कि बालों से हेअर पैक अच्‍छी तरह से निकल जाना चाहिए।

4 रूसीवाले स्‍कैल्‍प में मुलतानी मिट्टी और दही का हेअर पैक भी बहुत असरदार है। जब भी इसे लगाएं, तो स्‍कैल्‍प को साफ पानी से अच्छी तरह साफ करें। फिर एंटी डैंड्रफ हर्बल शैंपू लगाएं।

5 बालों में मेथीदाने का पेस्‍ट लगाने से भी अच्‍छे रिजल्‍ट मिलते हैं। रातभर पानी में मेथीदाना भिगो कर रखें और सुबह मिक्‍सी में इसका पेस्‍ट तैयार करें। इसे बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे के बाद शैंपू से धो लें।

6 बालों में हॉट ऑइल ट्रीटमेंट भी बहुत काम का है। जो भी तेल आप लगाती हैं, उसे गुनगुना गरम करके लगाएं। गरम पानी में तौलिया डिप करके निचोड़ें और स्‍कैल्‍प में लपेटें। ऐसा 3-4 बार करें और शैंपू से बालों को धो लें।

7 नीम और तुलसी की ताजी पत्तियों का पेस्‍ट दही में मिला कर स्‍कैल्‍प में लगाने से लाभ मिलता है। स्‍कैल्‍प में ईचिंग की परेशानी भी इससे दूर होती है।

8 नारियल के तेल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑइल की मिलाएं। टी ट्री ऑइल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण की वजह से स्‍कैल्‍प में होनेवाली रूसी से ईचिंग में राहत मिलती है।

9 एलोवेरा जैल सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं, बल्कि हेअर के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसे शैंपू करने से 30 मिनट पहले बालों पर लगा कर रखें।

10 बेकिंग सोडा से रूसी की परेशानी दूर होती है। यह रूसी पैदा करने वाले फंगस को पनपने नहीं देता। बालों 
को गीला करें। स्‍कैल्‍प में बेकिंग सोडा मलें। फिर धो लें। इससे बाल थोड़े रूखे महसूस होंगे, पर हर हफ्ते एक बार इस्‍तेमाल करने पर जल्‍दी ही अच्‍छे नतीजे मिलेंगे।

11 तीन बड़े चम्‍मच अलसी के बीज के पाउडर में नीबू का रस मिला कर पेस्‍ट तैयार करें। इसे बालों की जड़ों में लगाएं और बालों को धो लें। ऑइली बालों के लिए यह बहुत फायदेमंद पैक है।