Tuesday 19 January 2021 11:02 AM IST : By Anu

बाल डैमेज हो गए हों, तो घर में बनाए हर्बल शैंपू और कंडीशनर

beauty-july-20

गरमी की तेज धूप हो या लू, यह बालों को रूखा, कड़ा और बेजान बना देती है। अगर घर या ऑफिस में ज्यादा देर तक एअरकंडीशनर के सामने रहें, तो इससे भी बाल कड़े व रूखे हो जाते हैं। बालों की चमक गुम होने पर चेहरा भी मुरझाया दिखने लगता है। इसीलिए यह जरूरी है कि सबसे पहले बालों की केअर की जाए। होममेड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। सबसे पहले होममेड शैंपू बनाएं।

होममेड शैंपू

रीठा शैंपू: 2-3 रीठों को रातभर पानी में भिगो कर रखें। सुबह इसे 2 कप पानी में उबालें और ठंडा करके मैश करें। इसे छान लें। इससे बालों को धोएं। बालों की जड़ों पर इस पानी को लगाएं। हल्के हाथ से मलते हुए बालों को धोएं। यह सामान्य से तैलीय बालों के लिए उपयोगी है।

शिकाकाई शैंपू: 3-4 साबुत शिकाकाई की फली को रातभर पानी में भिगो कर रखें। सुबह इसे 2 कप पानी में उबालें और ठंडा करके मैश करें। नीबू का रस मिलाएं। इसे छान कर बालों की जड़ों पर इस पानी को लगाएं। हल्के हाथ से मलते हुए बालों को धोएं। यह सामान्य से तैलीय बालों के लिए फायदेमंद है।

आंवला शैंपू: 6-7 साबुत ताजे या सूखे आंवले 3 कप पानी में उबालें। ठंडा करके मैश करें। छान कर इसे पूरे बालों पर लगाएं। मलते हुए धोएं। इसमें चाहें, तो आप नीबू का रस भी मिला सकती हैं।

मेथी दाना शैंपू: 3 बड़े चम्मच मेथी दाने को पानी में भिगो कर रखें। मिक्सी में पेस्ट बनाएं। बालों की जड़ों पर लगाएं और मलते हुए धोएं। होममेड शैंपू लगाने के बाद किसी भी तरह के अन्य शैंपू का इस्तेमाल ना करें। मेथी दाना शैंपू डैंड्रफ को दूर करने के लिए फायदेमंद है। यह ऑइली हेअर के लिए भी फायदेमंद है।

गुड़हल के पत्तों का शैंपू: गुड़हल के ताजे पत्तों का मिक्सी में पेस्ट बनाएं। नीबू का रस मिलाएं। पूरे बालों में लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें। धोने के बाद पत्ते बालों में रह सकते हैं। बालों के सूखने पर पत्ते अपने आप झड़ जाएंगे।

होममेड हेअर कंडीशनर

ऑलिव ऑइल एंड कर्ड कंडीशनर: यह दोमुंहे और रूखे बालों के लिए रामबाण का काम करता है। दो बड़े चम्मच ऑलिव ऑइल गुनगुना गरम करें और इससे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें। आप अरंडी के तेल से भी मसाज कर सकती हैं। पतीले में पानी गरम करें। इसमें तौलिया डुबो कर निचोड़ें और इसमें बालों को अच्छी तरह से रैप करें। ऐसा कम से कम 3 बार करें। तौलिया हटा कर बालों की जड़ों पर दही लगाएं। कम से कम आधे घंटे के बाद धो लें।

एग एंड हनी कंडीशनर: इसके लिए आपको चाहिए 1 छोटा चम्मच शहद, 2 छोटे चममच तिल का तेल और 1 अंडा। सभी को मिक्स करके बालों की जड़ों पर लगाएं और 25 मिनट तक मालिश करें। उसके बाद पानी से हर्बल शैंपू को डाइल्यूट करके धो लें।

हनी और ऑइल कंडीशनर: इसके लिए आपको चाहिए 2 बड़े चम्मच लिक्विड हनी और ढाई बड़े चम्मच ऑलिव ऑइल। एक कटोरी में दोनों को मिक्स करें। कुछ देर गरम पानी के पतीले में इसे रखें और बालों की जड़ों में लगाएं। इसे 3 घंटे तक बालों में लगाए रखें और फिर सॉफ्ट शैंपू से हेअर वॉश करें।

कोका बटर कंडीशनर: 1 बड़ा चम्मच कोका बटर, 1 बड़ा चम्मच लेनोलिन और 2 बड़े चम्मच सूर्यमुखी का तेल लें। सभी को एक कटोरी में मिक्स करें। गरम पानी के पतीले में रख कर पिघलाएं। जब यह गरम हो जाए, तो इसे अच्छी तरह से फेंटें। एक बड़ा चम्मच पानी मिक्स करें और बालों की जड़ों में लगाएं। इसे 4-5 घंटे लगाने के बाद बाल धो लें। बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।

प्रोटीन कंडीशनर: इसके लिए आपको चाहिए 2 अंडे, 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑइल और 1 छोटा चम्मच साइडर विनेगर। अंडे को फेंटें। इसमें ऑलिव ऑइल मिक्स करें। अंत में विनेगर मिलाएं। सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें। बालों को शैंपू करने के बाद इस पैक को लगाएं। करीब आधे घंटे के बाद फिर से शैंपू से धोएं।

कोकोनट ऑइल कंडीशनर: 2 बड़े चम्मच कोकोनट ऑइल, 1 अंडा और 1 बड़ा चम्मच एपल साइडर विनेगर लें। अंडे को फेंटें। इसमें विनेगर मिलाएं। एक बार फिर से फेंटें। कोकोनट ऑइल को गुनगुना गरम कर बालों की जड़ों में लगाएं। हॉट टॉवल ट्रीटमेंट करें। अब बालों की जड़ों में अंडा और विनेगर का मिश्रण लगाएं। गरम पानी में डुबो कर निचोड़ा टॉवल दोबारा सिर पर लपेटें और 25 मिनट के बाद हर्बल शैंपू से धो लें।

हेअर ग्लॉस के लिए: 4 बड़े चम्मच बी वैक्स, 1/2 कप शहद, कुछ बूंदें लैवेंडर ऑइल और चुटकीभर थाइम लें। वैक्स को एक कटोरी में रख कर गरम पानी से भरे पतीले में पिघलाएं। इसमें शहद और लैवेंडर ऑइल की बूंदें व थाइम मिक्स करें।

कैसे करें बालों के मॉइश्चराइजर को लॉक: 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल, 1/4 छोटा चम्मच अदरक का रस और अंडे का सफेद हिस्सा बालों की जड़ों पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। इसे यों ही छोड़ दें। कुछ ही देर में यह अपने आप सूख जाएगा। हर दूसरे दिन ऐसा करें या नहाने के बाद रोज इसका इस्तेमाल करें।

केला दही हेअर कंडीशनर: बाल जब जरूरत से ज्यादा रूखे हो जाएं, तो बालों की जड़ पर केला और दही मैश करके लगाएं। बालों से रूसी गायब हो जाएगी और रूखापन भी दूर होगा।

कोकोनट कंडीशनर: नारियल का गाढ़ा दूध बालों की जड़ों में लगाएं। पानी मिले नारियल दूध को स्प्रे बोतल में डाल कर पूरे बालों पर स्प्रे करें। एक घंटे के बाद बालों को धो लें।