Wednesday 04 August 2021 05:09 PM IST : By Ruby Mohanty

घर में कैसे बनाएं हेअर कंडीशनर

conditioner

हेअर कंडीशनर खत्‍म हो जाए और बाजार से लाने की स्थिति ना हो, तो ऐसे में घर में बनाएं कुछ स्पेशल होममेड कंडीशनर।

मेथी का पानी: 2 बड़े चम्‍मच मेथी को 3 कप पानी में उबालें। जब यह उबल जाए और मेथीदाना फूल जाए, तो इसे छान कर ठंडा कर लें। शैंपू करने के बाद इस पानी को बालों में लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बालों को ठंडे पानी से धो लें।

एपल साइडर विनेगर: सेब का सिरका और पानी बराबर मात्रा में लें और स्‍प्रे बोतल में भरें। शैंपू करने के बाद इसे बालों पर स्‍प्रे करें। दस मिनट के बाद बालों को धो लें।

एलोवरा हेअर कंडीशनर: एक कांच की कटोरी में 2 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जैल, 1 बड़ा चम्‍मच अरंडी का तेल और 1 विटामिन ऑइल का कैप्सूल तोड़ कर मिलाएं। इस पेस्ट  को बालों की जड़ों पर लगाएं और 40 मिनट के बाद शैंपू कर लें।

राइस वॉटर कंडीशनर: यह 2 तरीके से बनता है। चावल को धो कर 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। इसे छान लें। छाने हुए पानी को कांच की बोतल में भर कर ठंडी सूखी जगह पर 2 दिन के लिए रख दें। दो दिन के बाद इसे स्‍प्रे बोतल में भरें और शैंपू करने से आधे घंटे पहले पूरे बालों पर स्‍प्रे करें। फिर बालों को धो लें। इसे अगर रोज इस्तेमाल करना है, तो इसे लगाने के बाद शैंपू ना करें। सामान्‍य पानी से बालों को धो लें। दूसरी तरह से राइस कंडीशनर बनाने के लिए चावल का मांड़ निकाल कर ठंडा करें और कांच के जार में एक दिन रखने के बाद इसे कंडीशनर के तौर पर इस्‍तेमाल करें।

हनी कंडीशनर: शैंपू करने के बाद बालों में 1 बड़ा चम्‍मच शहद और आधे नीबू का रस मिला कर बालों में लगाएं और 7-10 मिनट के बाद बालों को धो लें।

कोकोनट कंडीशनर: नारियल का ताजा दूध निकालें। इसे निकालने के लिए कच्‍चे नारियल को पानी के साथ मिक्‍सी में पीस लें और निचोड़ कर दूध अलग कर लें। इस दूध को शैंपू करने के बाद बालों और स्‍कैल्‍प में अच्‍छी तरह से लगाएं और 15 मिनट के बाद बालों को धो लें।