Friday 19 January 2024 03:28 PM IST : By Ruby Mohanty

कैसे रहे डैंड्रफ फ्री स्कैल्प

2323306519

ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ को ले कर लोगों के बीच में कई तरह की धारणा है। वे ड्राई स्कैल्प को ही डैंड्रफ मान लेते हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग तरह की कंडीशन हैं। तेल की कमी और सही तरीके से हाइड्रेशन ना होने की वजह से स्कैल्प रूखा हो जाता है, जिससे ड्राईनेस महसूस होती है।

डैंड्रफ की स्थिति

डेड स्किन जब स्कैल्प में जमा होने लगती है, वह पपड़ीदार त्वचा का रूप लेने लगती है। पीली बड़ी फ्लेकी डेड स्किन ही डैंड्रफ है। बहुत ऑइली स्कैल्प में भी डैंड्रफ की समस्या होती है, जिसमें ईचिंग होती है। समय से इसका उपाय ना किया जाए, तो चेहरे, पीठ, गरदन पर पिंपल्स की परेशानी हो सकती है।

डैंड्रफ की वजह

डैंड्रफ हाेने की अहम वजह है कि जो भी शैंपू का इस्तेमाल आप कर रही हैं, वह आपके स्कैल्प को सूट नहीं कर रहा है। स्कैल्प अगर जरूरत से ज्यादा ऑइली होने लगता है, तो भी फंगल इन्फेक्शन हो सकता है।

डैंड्रफ कैसे हो दूर

कोकोनट ऑइलः कोकोनट ऑइल में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है। लगाने से पहले कोकोनट तेल को गुनगुना गरम करें और स्कैल्प में लगा कर 1 घंटे तक रखें। उसके बाद माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें, जो बालों को सॉफ्ट बनाएगा और स्कैल्प को पूरी नमी प्रदान करेगा।

एलोवेराः यह स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और बालों को सॉफ्ट बनता है। स्कैल्प में एलोवेरा जैल लगा कर 30 मिनट तक रखें और गुनगुने पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा व ऑलिव ऑइलः बेकिंग सोडा व ऑलिव ऑइल दोनों मिला कर स्कैल्प में लगाएं। यह डेड स्किन को रिमूव और एक्सफोलिएट करने का काम करता है। बेकिंग सोडा और ऑलिव ऑइल को बराबर मात्रा में लें और स्कैल्प में लगा कर रखें। 15 मिनट के बाद इसे शैंपू से धो लें और कंडीशनर लगाएं। बाल हेल्दी और सॉफ्ट होंगे।

जोजोबा ऑइलः जोजोबा ऑइल ड्राई स्कैल्प को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है। इसमें एंटी इन्फ्लामेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प को सही रखते हैं। इसे डाइरेक्ट स्कैल्प में लगाएं और लाइट मसाज करें। इसे शैंपू में भी मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे स्कैल्प ड्राई नहीं होगा।

टी ट्री ऑइलः टी ट्री ऑइल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इन्फ्लामेटरी गुण होते हैं, जो डैंड्रफ के लक्षणों को कम करते हैं और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं। यह बहुत स्ट्रॉन्ग असेंशियल ऑइल है। इसे सीधे स्कैल्प में नहीं लगा सकते हैं। कोकोनट ऑइल या बादाम के तेल में कुछ बूंदें मिला कर लगा सकते हैं।

ड्राई स्कैल्प

सरदियों में बार-बार बाल धोने से, केमिकल ट्रीटमेंट, स्कैल्प में एक्जिमा, सोरायसिस जैसी समस्या होने से ड्राई स्कैल्प की समस्या होती है। गरम पानी से बाल धोने पर भी स्कैल्प ड्राई हो जाता है। उसकी वजह से फ्लेक्स पैदा होते हैं। ड्राई स्कैल्प का आसानी से उपचार किया जा सकता है। पानी में डाइल्यूट करके शैंपू का इस्तेमाल करें, सल्फेट फ्री या माइल्ड सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशर का इस्तेमाल करें। हेअर सीरम से स्कैल्प को मॉइस्चराइज करें। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।