कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स ने अपनी जगह स्किन केअर के साथ हेअर केअर में भी बनायी है। 10 स्टेप कोरियन हेअर केअर रूटीन से बाल बनेंगे हेल्दी और शाइनी। कोरियन ब्यूटी कल्चर में माना जाता है कि अपने स्कैल्प का भी अपने चेहरे की तरह ही ध्यान रखें।
स्कैल्प स्केलर: सैलिसिलिक बेस्ड फाॅर्मूला को हफ्ते में एक बार ड्राई बालों पर लगा कर कुछ देर रखें। मसाज करें और धो लें। यह डेड स्किन सेल्स और ऑइल बिल्डअप को स्कैल्प से हटा देता है।
शैंपू: अपने बालों के टेक्सचर को देखते हुए सही शैंपू चुनें और अच्छे से रिंस करके धो लें।
कंडीशनर: बालों को डीप कंडीशन करना ना भूलें। अच्छे रिजल्ट के लिए टॉवल से सुखाए गए बालों पर कंडीशनर लगा कर 15 मिनट रखें, फिर धोएं। कर्ली बालों के लिए यह तरीका ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
स्कैल्प मास्क: स्कैल्प मास्क भी फेस मास्क की तरह ही जरूरी है। इस मास्क से बालों में मॉइस्चर आता है और बाल मजबूत भी होते हैं। मास्क को हल्के गीले बालों पर लगाएं। बालों के टाइप के हिसाब से हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करें।
विनेगर रिंस: विनेगर बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद है, जैसे यह स्कैल्प में होने वाली खुजली को कम करता है और पीएच लेवल मेंटेन करके स्कैल्प के पोर्स को बंद रखता है, जिससे बैक्टीरिया पनपने और हेअर फॉल की समस्या नहीं होती। विनेगर को पानी मिला कर डाइल्यूट करें, फिर बालों को रिंस करें।
स्कैल्प स्क्रब: बालों को माइल्ड स्क्रब से जरूर ट्रीट करें। इससे किसी भी तरह का बिल्डअप फॉलिकल्स में नहीं रहता और हेअर फॉल की समस्या नहीं होती है।
स्कैल्प मसाजर: सिलिकॉन ब्रश जैसा स्कैल्प मसाजर लें और उसे स्कैल्प पर हलके हाथ से गोल-गोल घुमाएं। यह ऑइल और बिल्डअप को हटा देगा, जिससे हेअर ग्रोथ होगी।
स्कैल्प हेअर टॉनिक: स्कैल्प की समस्याओं जैसे हेअर फॉल या थिनिंग के लिए हेअर टॉनिक को नहाने के बाद स्कैल्प पर स्प्रे करें। इससे बाल मजबूत रहते हैं।
स्लीपिंग हेअर मास्क: कोरियन हेअर केअर रूटीन में ओवरनाइट मास्क की बहुत मान्यता है, जो बालों को गहराई तक नरिश और रिपेअर करता है। इस तरह के हेअर मास्क को ओवरनाइट लगा कर रखने से बाल सिल्की और शाइनी रहते हैं। बालों की पूरी लेंथ पर लगाएं और रातभर लगा कर रखें।
स्कैल्प हेअर सीरम: फेस सीरम की तरह यह थिक नहीं होता है। यह वॉटर बेस्ड सीरम होता है, जिसे आप बालों में स्प्रे कर सकती हैं। इसमें हल्का एसेंस भी मिला होता है।