Friday 10 December 2021 12:55 PM IST : By Anu

हेअर स्टाइल बनाने से पहले बालों में लगाएं होममेड हेअर कंडीशनर

homemade-conditioner

बाल सॉफ्ट और एक्स्ट्रा शाइनवाले हों, तो कोई भी हेअर स्टाइल आसानी से बनता है। लेकिन केमिकल स्प्रे या ट्रीटमेंट के बाद बालों की दशा खराब हो जाती है। इसीलिए यह जानना जरूरी है कि बालों की सही कंडीशनिंग कैसे करें, ताकि बालों पर कोई भी हेअर स्टाइल अच्छा बने और चेहरे को नीट लुक मिले। ब्यूटी एक्सपर्ट सोमाली अधिकारी का कहना है, ‘‘बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट करने से बचें। इससे बालों की उम्र लंबी होगी। होममेड हेअर पैक्स, कंडीशनर से बालों की नेचुरल शाइन बनी रहेगी। बालों की जड़ों में मौजूद नेचुरल ऑइल भी बरकरार रहेगा। गंदगी जमने से भी बाल टूटते हैं। इसीलिए बालों को हफ्ते में कम से कम दो बार धोएं।’’

हेअर स्टाइलिंग से पहले

अंडा, शहद और ऑलिव ऑइल मिला कर अच्छी तरह फेंटें। इसे पहले बालों की जड़ों में, फिर पूरे बालों पर लगाएं। एक घंटे के बाद शैंपू पानी में डाइल्यूट करके बाल धो लें। अंत में 1 चम्मच सिरका एक मग पानी में घोल कर बालों को धो लें।

हेअर स्टाइलिंग के बाद

दही, बादाम का तेल और शहद की कुछ बूंदें मिक्स करें। बालों की जड़ों और बालों पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद हर्बल शैंपू से धो लें।