Wednesday 28 October 2020 03:56 PM IST : By Nishtha Gandhi

कर्ली बालों की देखभाल के 10 टिप्स

curly-hair-1

1 नेचुरल कर्ली बालों को फ्रिजी होने से बचाने के लिए रात को सोते समय पाइनएपलिंग मेथड अपनाएं। सारे बालों को आगे कर लें और फिर उन्हें क्राउन एरिया यानी सिर के बीचोंबीच जूड़े की तरह बांध लें। उन्हें ज्यादा टाइट ना बांधें।

2 सुबह उठने पर अगर आपके बाल हार्ड लगते हैं, तो उंगलियों में 2-4 बूंदें हेअर ऑइल की लें और इसे बालों में रब करें।

3 कर्ली बालों की डीप कंडीशनिंग के लिए नारियल तेल की मालिश करें। बालों को धोने से 30-45 मिनट पहले नारियल के तेल की मालिश करें और बालों का जूड़ा बना कर बांध लें। सिर पर गरम पानी में भीगा तौलिया निचोड़ कर बांधने से तेल बालों की जड़ों तक जाएगा।

curly-hair

4 कर्ली बाल आमतौर पर ड्राई और फूले-फूले लगते हैं। इन्हें फ्रेश लुक देने के लिए गरम पानी और लीव-इन कंडीशनर को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे किसी स्प्रे बॉटल में भर कर बालों में स्प्रे कर लें। इसके बाद भी अगर आपके बाल ड्राई और फूले हुए लगते हैं, तो इसमें कोई स्टाइलिंग या कंडीशनिंग जैल मिला लें।

5 इन्हें सुलझाने के लिए राउंड ब्रश या पतले कंघे का इस्तेमाल ना करें। चौड़े दांतों वाले कंघे या कर्ल डीटैंगल ब्रश की मदद से इन्हें सुलझाएं। नहाने से पहले भी इन्हें अच्छी तरह से सुलझा लें। इससे इन्हें मैनेज करना आसान हो जाएगा।

6 कर्ली बालों को जड़ों से सुलझाना शुरू ना करें। इससे बाल और उलझेंगे और ज्यादा कर्ल होंगे। सबसे पहले नीचे के बालों को सुलझाएं, फिर धीरे-धीरे ऊपर के बालों में कंघी करें।

7 नॉर्मल शैंपू के इस्तेमाल से बाल ड्राई हो जाते हैं। इसलिए बालों में सल्फेट फ्री शैंपू इस्तेमाल करें और इसे बालों में लगाने से पहले कुछ बूंदें कंडीशनर की मिला लें।

8 बालों में अगर कोई नरीशिंग प्रोडक्ट लगाना हो, तो उसके लिए बालों के सूखने का इंतजार ना करें। गीले बालों में ही कंडीशनर और कर्ल डिफाइनिंग क्रीम लगाएं।

9 बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए हेअर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स की कॉकटेल बनाएं, यानी एक से ज्यादा हेअर केअर प्रोडक्ट्स को मिला कर बालों में लगाएं जैसे स्मूदनिंग सीरम में मूस मिलाएं या फिर नारियल के तेल में स्टाइलिंग जैल मिलाएं। अगर बाल गीले ना हों, तो गीले हाथों में स्टाइलिंग क्रीम ले कर बालों में लगाएं। इससे बालों में बाउंस भी आएगा।

10 पार्टी में जाने से पहले कर्ल्स को शेप देनी हो, तो कर्लिंग आयरन या रॉड का इस्तेमाल करें। टाइट कर्ल्स चाहिए हों, तो छोटे साइज की रॉड का इस्तेमाल करें।