Tuesday 01 October 2024 10:23 AM IST : By Ruby Mohanty

डाइनिंग एरिया के लिए इन आसान वास्तु टिप्स को अपनाएं

1929216092

परिवार में खुशियां बनी रहें, सभी पारिवािरक सदस्य अपना खाना खुशी और तृप्ति के साथ खाएं, इसके लिए वास्तुविद और न्यूमेरोलॉजिस्ट मान्या अदलखा की सलाह-

- वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम के लिए बेस्ट जगह पूर्व दिशा है। यहां डाइनिंग टेबल रखने पर परिवार के बीच प्यार बना रहेगा और घर में शांति कायम रहेगी।

- फैमिली बॉन्डिंग अच्छी रहेगी। घर में चौकोर या रेक्टेंगल डाइनिंग टेबल रखें। इस टेबल का रंग ऐसा रखें, जिससे आपके अंदर खाना खाने की इच्छा या भूख जाग्रत हो सके। जैसे ग्रीन और ब्राउन कलर डाइनिंग टेबल के लिहाज से बहुत अच्छे रंग हैं।

- डाइनिंग टेबल के बीचोबीच ताजे फूलों का वास या प्लांट रखें। इससे डाइनिंग टेबल की खूबसूरती बनी रहेगी और जिस दिशा में डाइनिंग टेबल रखी गयी है, उसे मजबूती मिलेगी।

- कोई ग्रीन पेंटिंग डाइनिंग एरिया में लगाएं।

- फैमिली ट्री, जिसमें पूरी फैमिली की ढेर सारी फोटो हों, डाइनिंग एरिया में जरूर लगाएं। इससे घर भरा-भरा और खुशियों से पूरा लगेगा।

- डाइनिंग टेबल के पास शीशा लगाएं। डाइनिंग टेबल पर रखा खाना, फूल और सजावटी समान आपको आईने में भी नजर आएंगे, इससे समृद्धि बढ़ती है।

- दक्षिण पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल रखने से बचें। इससे पेट से जुड़ी बीमारियां होंगी।

- डाइनिंग चेअर्स हमेशा ईवन नंबर की होनी चाहिए, जैसे 6 या 8, ताकि डाइनिंग एरिया में एनर्जी का बैलेंस बना रहे। ऑड नंबर वाली चेअर्स ना रखें।

- डाइनिंग टेबल ग्लास टॉप की जगह प्योर वुड की लें। प्योर एलिमेंट होने की वजह से यह उस स्थान पर पॉजिटिव एनर्जी क्रिएट करेगी।