Thursday 24 September 2020 10:37 PM IST : By Nisha Sinha

कैसा हो न्यूली मैरिड कपल के कमरे का वास्तु

suhag-1

दांपत्य जीवन सुखद बना रहे अौर नवविवाहित फलते-फूलते रहें, इसके लिए कुछ खास बातों पर ध्यान दें—
- नए जोड़े के लिए जब सुहागरात कक्ष का चयन किया जा रहा हो, तो घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा का कमरा चुनें। जोड़े के बीच अात्मीयता कायम होगी।
- दक्षिण-पश्चिम दिशा में कमरा बनाना संभव नहीं हो, तो दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव इसके लिए किया जा सकता है। इससे वंश बढ़ता है। साथ ही पूरे परिवार को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
- इस कक्ष को सजाते समय इसमें एेसे चित्र ना लगाएं, जो इंतजार दिखाते हों। इसके साथ ही टूटे हुए दिल की अोर इशारा करनेवाली कलाकृतियां भी ना रखें।
- परिवार के किसी मृत व्यक्ति की तसवीर सुहागरात कक्ष में टंगी है, तो उसे वहां से हटा कर कहीं अौर लगा दें। इसके बजाय प्रेमी जोड़े की तसवीर लगाएं।
- इनका कक्ष सजानेवाले इस बात का ध्यान रखें कि फूलों से सजी इनकी सेज दरवाजे के ठीक सामने नहीं हो। इसके अलावा यह छत की बीम अौर गार्डर के नीचे भी नहीं होनी चाहिए।
- कपल के बेड पर डबल गद्दे नहीं लगाएं। अगर डबल गद्दे रखना मजबूरी है, तो उनको अापस में थोड़ा सा सिल दें। ध्यान रहे, डबल गद्दे को अलगाव का कारण माना गया है।
- अकसर नयी बहुअों के साजोसामान के साथ घर में खूबसूरत सी ड्रेसिंग टेबल भी अाती है। कोशिश करें कि इनका कक्ष सजाते समय ड्रेसिंग टेबल ठीक बेड के सामने ना रखी जाए। बेड के सामने मिरर का होना सही नहीं होता है।
- दुलहन की अलमारी भी अगर इसी कक्ष में रखी गयी है, तो उसमें कपड़े या दूसरे सामान ठूंस कर नहीं रखा जाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।
- सोने से 15 मिनट पूर्व इनके कक्ष में मोमबत्तियां जला दें। इससे नेगेटिव एनर्जी समाप्त होगी। मोमबत्तियों को दक्षिण के कोने में लगाएं, इनकी संख्या जोड़े में होनी चाहिए।
- इनके कमरे में अनार के बिखरे दानोंवाला पोस्टर लगाएं।
- प्यार में डूबे पक्षियों के जोड़े की मूर्ति कमरे में कहीं रखें।
- इनके पलंग को गुलाब के महकते फूलों से सजाएं।
- बेडशीट लाल रंग की बिछाएं।