Monday 02 November 2020 11:27 AM IST : By Neelam Sikand

लिविंग रूम की सजावट करते समय इन 10 बातों का ध्यान रखें, किस्मत चमक जाएगी

living-room

1- लिविंग रूम में फरनीचर का अरेंजमेंट इतना कंफर्टेबल हो, जिससे मेहमान को अलर्ट हो कर ना बैठना पड़े। उसमें ग्लास, सफेद रंग के फैब्रिक, चमकदार मेटल से बनी चीजें या आसानी से टूटने-फूटनेवाली नाजुक चीजें ज्यादा ना रखें। इसमें आना-जाना आसान हो। वहां ऐसी कोई चीज ना रखें, जिसके किनारे निकले हों और उनसे चोट लगने का डर हो।

2- लिविंग रूम का सिटिंग अरेंजमेंट ऐसा हो, जिसमें लोग एक-दूसरे के आमने-सामने या साइड में बैठ कर आसानी से आपस में बातचीत कर सकें। सोफा दक्षिण-पश्चिम दिशा में इस तरह रखें कि घर के मुखिया के यहां बैठने पर उसका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो।

3- लिविंग रूम में बड़े साइज के आर्टवर्क ना रखें, वरना वहां बैठे लोगों को वे अपने ऊपर गिरते महसूस होंगे।

4- शोपीस या पेंटिंग लगाते समय ध्यान रखें कि उनसे किसी तरह का डिप्रेशन या क्राइम स्टोरी का भाव ना पैदा हो।

5- परिवार के लोगों की ग्रुप फोटो फ्रेम करवा कर कमरे के पश्चिम कोने में लगा सकते हैं। इससे परिवार के लोगों में एक-दूसरे के लिए प्यार बढ़ता है।

6- लिविंग रूम में शैंडलियर लगवा रहे हैं, तो सीलिंग में एक के बजाय दो शैंडलियर इस तरह लगाएं कि बीच का हिस्सा खाली रहे। पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बना रहेगा।

7- सीलिंग लाइट का फ्लोर व टेबल लैंप की लाइट के साथ तालमेल बैठाएं। एक्टिविटी के हिसाब से लाइट एडजस्ट करें। लैंप लाइट कमरे को अपनेपन के अहसास से भर देती है। सिर के ऊपर लगी लाइट से अांखों के नीचे शैडो बनने लगती है, केवल इसी लाइट को अॉन ना करें।

8- टीवी को फोकल पॉइंट ना बनाएं। टीवी, म्यूजिक सिस्टम जैसे एंटरटेनमेंट गैजेट्स की वजह से मेहमानों के साथ आसानी से घुलमिल नहीं पाते। इन्हें रखना ही है, तो दक्षिण-पश्चिम भाग में रखें।

9- घड़ी हमेशा उत्तर या पूर्व की दीवार पर लगाएं। बैठने के स्थान के सामने घड़ी लगाना अच्छा होता है। घड़ी समय का प्रतीक है और समय को हमेशा आगे चलना चाहिए।

10- रंगबिरंगे फूलों से भरा वास रखने से कमरे की रौनक बढ़ जाएगी। ताजे फूल लगा रहे हैं, तो मुरझाने के बाद उन्हें तुरंत बदल दें। मुरझाए फूलों से नेगेटिविटी आती है। चाहें, तो आर्टिफिशियल फूलों से भी कमरा सजा सकते हैं।