Friday 28 February 2020 04:51 PM IST : By Nishtha Gandhi

चाय बागानों के शहर दार्जिलिंग की सैर को चलिए

darjeeling-1

हमारे देश में कुछेक जगह ऐसी हैं, जहां की खूबसूरती तो बेमिसाल है ही, यहां तक का सफर भी कम रोमांचक नहीं है। अगर अाप उनमें से हैं, जिनके लिए छुटि्टयों का मतलब अारामतलबी अौर सुकून ही है, तो दार्जिलिंग की वादियां खुले दिल से अापका स्वागत करने को बेताब हैं। अब यह बात अौर है कि टॉय ट्रेन का सफर ही इतना मजेदार अौर अभूतपूर्व होगा कि अापका ट्रेन से उतरने का मन ही नहीं करेगा। वैसे भी दार्जिलिंग हिमालयन रेल को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शुमार किया गया है। बच्चों को अगर यह बताना हो कि छुक-छुक गाड़ी कैसे चलती है, तो उन्हें बताने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि स्टीम इंजन में बिठाया जाए। धीमी गति से छुक-छुक करती ट्रेन जैसे-जैसे अागे बढ़ती जाती है, अापको अहसास होने लगता है, मानो अाप ट्रेन में नहीं बैठे, बल्कि खुद भी रास्ते में पड़नेवाले गांव, कस्बों से पैदल ही गुजर रहे हैं। सर्पीले पहाड़ी इलाके से गुजरती हुई टॉय ट्रेन की चाल कहीं-कहीं इतनी धीमी हो जाती है कि स्कूली बच्चे तक चलती हुई ट्रेन में चढ़ते अौर कूदते रहते हैं। पहाड़ों के लैंडस्केप के अागे से गुजरती खूबसूरत टॉय ट्रेन में बैठे हुए जब अाप बोर होने लगें, तो जरा नजर उठा कर बाहर देखें। रेलवे ट्रैक के किनारे बनी दुकानों पर बैठे स्थानीय लोग या टाइम पास के लिए खड़े बच्चे अापसे नजरें मिलते ही मुस्करा कर यों हाथ हिलाएंगे, मानो बरसों से अापकी उनसे दोस्ती हो।
न्यू जलपाईगुड़ी के अलावा टॉय ट्रेन की कुछ कम दूरी का सफर भी अाप कर सकते हैं। अगर किसी खास मौके पर दार्जिलिंग जा रहे हैं, तो उसे सेलिब्रेट करने के लिए रोजाना के रूट या अपनी पसंद के रूट पर पूरी ट्रेन की बुकिंग भी करवा सकते हैं। हां, इसके लिए अापको अपनी जेब अच्छी-खासी ढीली करनी होगी।
ताजगीभरे चाय के बागान

darjeeling-6


जिस सफर का अागाज इतना हसीन हो, वह अपने अंजाम तक पहुंचते-पहुंचते अापको कितनी यादें दे जाएगा, इसकी सहज ही कल्पना की जा सकती है। दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां के सुंदर चाय बागान अापको विदेश में होने का अहसास करा देंगे। यहां पर अापको कई वेराइटी की चाय टेस्ट करने का मौका मिलेगा। यहां पर मिलनेवाली अाम चाय 700 रु. प्रति किलो से शुरू होती है। अगर वाइट अॉर्गेनिक टी की बात करें, तो 50 हजार रु. प्रति किलो तक इसकी कीमत पहुंच सकती है।
चाय प्रेमियों के लिए तो दार्जिलिंग एक तरह का टी टूरिज्म ही है। यहां पर 80 से ज्यादा चाय के बागान हैं, जिनके अासपास ठहरने के लिए अालीशान बंगले भी किराए पर मिलते हैं। जरा सोचिए, छुटि्टयों का मौका हो, अालीशान बंगला हो, सुबह फुरसत की अंगड़ाई हो, चाय के बागानों से चुने गए ताजा पत्तों से बनी चाय की प्याली हो, तो बस कहने ही क्या! अाहा..! अब भी दार्जिलिंग जाने की तैयारी अापने शुरू नहीं की, तो फिर खुद को चाय के शौकीन भी मत कहिएगा।
कंचनजंगा में ट्रैकिंग का मजा

darjeeling-7


विश्व की 5 सबसे ऊंची पर्वत शृंखलाअों में से 4 को देखने का मौका मिलेगा दार्जिलिंग में। ये हैं, माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, मकालू अौर ल्होत्से। कहना ना होगा, यह विश्व के सबसे बढि़या ट्रैकिंग रूट्स में से एक है। सिंगालीला पर्वत शृंखला यहां का सबसे लोकप्रिय ट्रैकिंग का रास्ता है। इसके अलावा संदकफू, फालूत अौर सिक्किम, जॉन्गरी अौर गिचाला यहां के कुछ अौर ट्रैकिंग के रास्ते हैं। कंचनजंगा की बर्फीली पहाडि़यों को सुनहले रंग में ढलते हुए देखना हो, तो सुबह सूर्योदय के समय देखें। एेसा नजारा हर हिल स्टेशन में देखने को नहीं मिलता। पर्वतारोहण के शौकीनों के लिए हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट की सैर किए बिना दार्जिलिंग की यात्रा अधूरी ही रहेगी। यह विश्व के कुछ बेस्ट इंस्टिट्यूट्स में से एक है। अगर अाप ट्रैकिंग के शौकीन नहीं भी हैं, तो भी यहां जरूर जाएं। जीवन में एेसे मौके बार-बार नहीं मिलते।
मन मोह लेंगे पर्यटन स्थल

darjeeling-4


दार्जिलिंग में मौसम का अानंद लेने के अलावा अापके घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं। इनमें मोनेस्ट्रीज, चर्च, मंदिर, म्यूजियम, अार्ट गैलरीज, बाग-बगीचे, झरने, केबल कार राइड्स सभी शुमार हैं। यहां के स्थानीय टैक्सी ड्राइवर्स अौर टूर अॉपरेटर्स अापको एक दिन में 3 से ले कर 7 टूरिस्ट स्पॉट्स घुमा सकते हैं। अाप अपनी पसंद के मुताबिक हेरिटेज टूर, विलेज टूर, टी गार्डन वॉक, जीप सफारी भी चुन सकते हैं। यहां के मुख्य पर्यटन स्थलों में माल रोड, चौरास्ता, टाइगर हिल, घूम मोनेस्ट्री, भूटिया बस्टी मोनेस्ट्री, अालूबाड़ी मोनेस्ट्री, सिंगालीला नेशनल पार्क, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, बतासिया लूप, नाइटिंगेल पार्क, रॉक गार्डन, जैपनीज पीस पगोडा, अॉब्जर्वेटरी हिल्स, बंगाल नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम अादि प्रमुख हैं।

darjeeling-5

दार्जिलिंग का रोपवे भारत के सबसे पहले केबल कार सिस्टम में से एक है।
शॉपिंग अौर खाने-पीने का बेहतरीन इंतजाम
अगर अाप उन पर्यटकों में से हैं, जो अपनी छुट्टी तब तक पूरी नहीं मानते, जब तक वहां से कुछ खरीदारी ना कर लें, तो यहां से अाप यादगार के तौर पर तिब्बतन चीजें, जैसे प्रेयर व्हील, सिंगिंग बोल्स, थंका, बुद्ध की मूर्तियां खरीद सकते हैं।

darjeeling-3

इनके अलावा यहां नेपाल, थाईलैंड, अादि से भी काफी सामान अाता है। चाहें, तो वह भी खरीद सकते हैं। खाने-पीने की बात करें, तो यहां पर अच्छे रेस्टोरेंट्स की कोई कमी नहीं है। यहां पर थाई, तिब्बतन, चाइनीज, नेपाली, कॉन्टिनेंटल अौर भारतीय हर तरह का खाना मिलेगा।
यहां तक पहुंचने के लिए अापको न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन लेनी होगी। वहां से अागे का सफर टॉय ट्रेन, टैक्सी या बस से अाप कर सकते हैं। अगर प्लेन से जाना चाहते हैं, तो बागडोगरा एअरपोर्ट पहुंचें। वहां से 3 घंटे का कार या बस से सफर करके अाप दार्जिलिंग पहुंच जाएंगे।

darjeeling-2