सूर्यनमस्कार करते हुए तेंदुए का वीडियो वायरल

पिछले दिनों तेंदुए के एक वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। दरअसल, इस क्लिप में तेंदुआ कुछ इस अंदाज में स्ट्रेचिंग करता नजर आ रहा है कि उसे देखकर लोग बोले रहे हैं कि यह तो सूर्य नमस्कार कर रहा है। तेंदुए का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिस ट्विटर पर तमाम यूजर्स शेयर कर रहे हैं। IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने सोमवार, 27 मार्च को यह क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा - तेंदुए ने किया सूर्य नमस्कार। अब तक उनके ट्वीट को तीन हजार से अधिक लाइक्स और तीन सौ रीट्वीट मिल चुके हैं। जबकि इस वीडियो को 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस क्लिप को ट्विटर यूजर @TheFigen_ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा तेंदुए की सुबह की कसरत शानदार है।
डिजिटलीकरण होगा महाकुंभ का

दो साल बाद 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग ने इस बार डिजिटल कुंभ म्यूजियम का निर्माण करने का निर्णय किया है। इसके निर्माण को लेकर 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। पर्यटन विभाग की तरफ से महाकुंभ को लेकर विभिन्न धार्मिक स्थलों के विकास पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।डिजिटल कुंभ म्यूजियम में देश और प्रदेश की संस्कृति के अलावा महाकुंभ के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के भी दर्शन हो सकेंगे। म्यूजियम हीटिंग वेंटीलेशन एंड एयरकंडीशनिंग व आडियो-वीडियो रूम की सुविधा युक्त होगा। इसमें विभिन्न आध्यात्मिक दर्शन वाली गैलरी भी होंगी, जिनमें स्पिरिचुएल व कुंभ मेला, इंटरप्रेटेशन गैलरी, समुद्र मंथन गैलरी और अखाड़ा गैलरी शामिल है। इसमें कल्चरल हाट (अक्षयवट), म्यूजियम, गैलरी व थिएटर (अमृत कलश) के साथ ही गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं भी होंगी। प्रवेश द्वार में डिजिटल प्रोजेक्शन के जरिए संगम को दर्शाया जाएगा। इसमें तीन नदियों (गंगा, यमुना और सरस्वती) को तीन अलग रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, जो एनिमेटेड फ्रैकटल ज्योमेट्री आधार पर होगा। इसके अलावा स्टेटिक ग्राफ़िक का भी प्रयोग होगा।
अब हज करने अकेली जा सकेंगी महिलाएं

अब हज यात्रा के लिए महिलाएं अकेले यात्रा कर सकती हैं। यह सभी महिलाएं बिना महरम यानी पति या किसी भी पुरुष जो उनके रक्त संबंधी हो, उनके बिना यात्रा करेंगी। देशभर में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। बिना महरम के देशभर से यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या में चार हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह सभी महिलाएं हज यात्रा के लिए अकेले ट्रेवल करेंगी। केंद्रीय राज्य मंत्री लेखी ने महिलाओं के समूह को रवाना करते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। घरों से अकेले बाहर निकल रही हैं। हज यात्रा के लिए हमेशा महरम का होना आवश्यक होता था, बिना उसके महिलाएं अकेले हज के लिए यात्रा नहीं कर सकती थी।
गंगा में मेडल बहाने गयी महिला पहलवान वापस लौटीं

साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया समेत कई बड़े खिलाड़ी अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए कल हरिद्वार पहुंचे.पहलवानों के पहुंचने के बाद उनके आस पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इनमें से कुछ लोगों को ये अपील करते हुए सुना गया कि पहलवान अपने मेडल गंगा में न बहाएं. पहलवानों के पहुंचने के घंटे भर बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता नरेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों को मनाने के लिए हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पहुंचे. इससे पहले उनके छोटे भाई राकेश टिकैत ने भी पहलवानों से अपील की थी कि वे गंगा में मेडल न बहाएं. पहलवानों ने अपने मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिए हैं.
भारत यात्रा पर नेपाली प्रधानमंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड 31 मई से भारत की यात्रा पर हैं. नेपाली अधिकारियों के मुताबिक़ तीन जून तक की उनकी इस यात्रा के दौरान, भारत और नेपाल के बीच दो दशक पुरानी संधि की समीक्षा भी होगी. नेपाल के उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री ने भी पुष्टि की है कि 1999 के नेपाल-भारत ट्रांज़िट संधि को कुछ "अतिरिक्त सुविधाओं" के साथ संशोधित किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दिल्ली में संशोधित संधि पर हस्ताक्षर होंगे. बताया जाता है कि संशोधित संधि के लागू होने के बाद नेपाल को पहली बार भारत के अंतर्देशीय जलमार्गों तक ट्रांज़िट एक्सेस मिलेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि यह आयात और निर्यात के लिए "लागत और समय कम करेगा."