Thursday 25 May 2023 01:03 PM IST : By Pariva Sinha

नये संसद भवन के उद्घाटन पर हंगामा और आज की टॉप 5 खबरें

नये संसद भवन के उद्घाटन पर हंगामा

parliment-news-today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के विपक्ष के फैसले पर निशाना साधा। रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री। विपक्षी दलों का तर्क है कि नए संसद भवन के उद्घाटन का सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिलना चाहिए क्योंकि राष्ट्रपति न ही राष्ट्राध्यक्ष होते हैं बल्कि वह साल के पहले सत्र के दौरान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबधित भी करते हैं। ग्रह मंत्री अमित शाह का कहना है कि संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह के लिए सभी राजनितकि दलों को निमंत्रण भेजा गया है और वे अवने विवेक से इस संबंध में फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

हीरो बने आकाश मधवाल

sports-news-today

मुंबई के बॉलर आकाश मधवाल ने आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 5 रन दे कर 5 विकेट ले कर सनसनी फैला दिया। आकाश मधवाल उत्तराखंड के रूड़की से है कोर कॉलेज रूड़की से इंजीनियरिंग में बी टेक किया फिर बहादराबाद में दो साल नौकरी भी की मगर क्रिकेट का जुनून सिर पर सवार था। दो साल जेई की नौकरी करने के बाद उसे छोड़ कर क्रिकेट को फिर से अपनाने का फैसला लिया.तीन साल पहले आईपीएल के लिए फार्म भरा।

बिछड़े भाई-बहन 75 वर्ष बाद मिले

siblings-unite-news

भारत में रहने वाली 81 वर्षीय महेंद्र कौर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहने वाले अपने 78 वर्षीय भाई शेख अब्दुल अजीज से करतारपुर गलियारे में फिर से मिलीं, जब उन्हें एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पता चला कि वे 1947 में विभाजन के दौरान अलग हुए भाई-बहन हैं। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान 75 साल पहले एक-दूसरे से बिछड़े एक व्यक्ति और उसकी बहन ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे में फिर से मिल गए। दोनों की यह मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए संभव हुई। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

दिल्ली से देहरादून सिर्फ 4 घंटे का सफर

delhi-doon-train

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी। इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है।

दिल्ली में बदले मौसम के मिसाज

temprature-dip

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बादलों की आवाजाही और धूल भरी आंधी से झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली। मौसम के करवट लेने से 43 डिग्री से ऊपर चल रहा पारा एक दिन में पांच डिग्री तक गिर गया। अधिकतम पारा 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत उत्तर और पश्चिम भाारत के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है। आंधी के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बरसात से पारे में गिरावट आई और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली तो कई जगह कुछ दुखद घटनाएं भी हुईं। मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है।