Friday 19 May 2023 11:29 AM IST : By Ruby Mohanty

2024 तक दौड़ेंगी हाइड्रोजन ट्रेनें, पीएम मोदी का तीन देशों का ऐतिहासिक दौरा आज से...जानिए और भी खास खबरें

2024 तक दौड़ेंगी हाइड्रोजन ट्रेनें

hydrogen-train

जून के अंत तक पूरे देश को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ दिया जाएगा। मंत्रालय 400 वंदे भारत का संचालन करेगा। पूर्वोत्तर को भी जल्द ही वंदेभारत की सौगात दी जाएगी। पश्चिम बंगाल के शहर हावड़ा पहुंचने पर वंदे भारत का भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार को ओडिशा को पहली वंदे भारत मिली, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। दोपहर को पुरी से चली वंदे भारत का रात करीब 9.20 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं पुरी से हावड़ा तक का सफर किया। इससे पहले बंगाल में ट्रेन ने खड़पुर में प्रवेश किया, जहां ट्रेन का जबरदस्त स्वागत किया गया।

पीएम मोदी का छह दिन में तीन देशों का ऐतिहासिक दौरा आज से

narendra-modi

जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने बताया कि पीएम मोदी पहली बार हिरोशिमा जाएंगे। जी-7 सम्मेलन से इतर पीएम जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों के छह दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह तीन शिखर सम्मेलनों में शामिल होंगे और 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम तीन देशों में चार दिन बिताएंगे, इस दौरान दुनियाभर के 24 से ज्यादा देशों के नेताओं से मिलेंगे।

कार्बन डेटिंग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को दी गई है चुनौती

gyanvapi-masjid

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति के वकील हुजेफा अहमदी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपील लंबित रहते हुए आदेश पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी आकृति की उम्र का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग व वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे दो नए जज, सीजेआई आज दिलाएंगे शपथ; बीते दिन राष्ट्रपति ने दी थी मंजूरी

supreme-court

विश्वनाथन, जस्टिस जेबी पारदीवाला के 11 अगस्त 2030 को सेवानिवृत्त होने के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकेंगे और वह 25 मई, 2031 तक पद पर रहेंगे। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को इसकी घोषणा की थी। नए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने टि्वटर पर इन नियुक्तियों की घोषणा की थी। दो नए जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनकी सिफारिश के 48 घंटे के भीतर हुई है। मिश्रा और विश्वनाथन को आज भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पद की शपथ दिलाएंगे।

झारखंड में आदिवासी लड़की से मारपीट का मामला

sexual-abuse-1

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि आदिवासी लड़की से मारपीट का मामला झारखंड के पलामू जिले में जोगिडीह ग्राम पंचायत के फरमान पर हुई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुरुवार को झारखंड सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) को नोटिस भेजा है। यह नोटिस मीडिया में प्रसारित उन खबरों को लेकर भेजा गया है जिसमें एक आदिवासी लड़की के अपने परिवार के पसंद के लड़के से शादी करने से मना करने के बाद उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, सिर मुंडवाया और गले में जूते की माला डालकर गांव में घुमाया गया।