Thursday 18 May 2023 12:24 PM IST : By Pariva Sinha

सिद्धारमैया बनेगें कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, तुंगनाथ मंदिर को बचाने की गुहार और टॉप पांच खबरें

सिद्धारमैया बनेंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री

dk-shivakumar-siddaramaiah-news.jpg.

कांग्रेस ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा अभी तक नहीं की है। कैबिनेट में सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बनाने की बात चल रही है। सिद्धारमैया को कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में चुना जाएगा। पार्टी की लंबी बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि पार्टी सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री घोषित करेगी।

26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को रिहाई

tahawwur-rana-news

मुंबई आतंकी हमलों से जुड़े तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा। कैलिफोर्निया स्थित एक अमेरिकी अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों से जुड़े पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा को भारत भेजने की अनुमति दे दी है।

नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

nainital-court-news

नैनीताल हाईकोर्ट ने अवैध धार्मिक निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है जिस में धर्म को लेकर कोई परहेज नहीं होना चाहिए। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर कर कहा है सरकार एक धर्म विशेष के निर्माणों को अवैध नाम देकर ध्वस्त कर रही है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि धर्म विशेष के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई को रोका जाए और मजारों का निर्माण कराया जाएगा।

तुंगनाथ मंदिर को बचाने की गुहार

tungnath-temple-news

रुद्रप्रयाग जिले मेंस्तिथ तुंगनाथ मंदिर एशिया में समुद्रतल से सबसे उंचाई पर स्थित शिवालय है। पंच केदार में तीसरा गिने जाने वाला तुंगनाथ मंदिर 5 से 6 डिग्री तक झुक गया है जबकि मंदिर के अंदर बनी मूर्तियों और सभामंडप में 10 डिग्री तक झुकाव आ गया है। मंदिर समिति ने एएसआई को पत्र भेजा है। साल 1991 में आए भुकंप और समय-समय पर आने आली प्राकृतिक आपदाओं से मंदिर पर व्यापक असर पड़ा है।

वंदे भारत को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

vande-bharat-news.jpg.

पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा और वेस्ट बंगाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन गुरूवार छोड़ कर सभी दिन चलेगी। ट्रेन में 16 कोच होगें। ओडिशा से चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी।