Tuesday 16 May 2023 12:11 PM IST : By Indira Rathore

कर्नाटक में कौन बनेगा सीएम, दिल्ली के स्कूल में बम की खबर के बाद मची अफरातफरी...पढ़ें आज की टॉप 5 खबरें।

कर्नाटक में आज हो सकती है मुख्यमंत्री की घोषणा

news1

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद से ही सीएम पद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक हलचल जारी है। विधायकों के बीच चर्चा के बाद तीन सदस्यीय दल सोमवार को दिल्ली लौटा और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी। सोमवार शाम ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल थे। खबर है कि आज हो सकती है कर्नाटक के सीएम पद की घोषणा। पद के दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए, जबकि कांग्रेस प्रमुख और सीएम पद के दूसरे दावेदास डीके शिवकुमार ने पेट में संक्रमण होने की बात कह कर यात्रा टाल दी। गौरतलब है कि बीती 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों में शनिवार को भाजपा को हरा कर कांग्रेस ने जोरदार जीत दर्ज की है।

दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप

news3

दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इसाके में स्थित अमृता स्कूल में मंगलवार तड़के आए एक मेल से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ई-मेल के जरिये स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच की। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि स्कूल में अच्छी तरह जांच कर ली गई है लेकिन कुछ नहीं मिला। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। माना जा रहा है कि यह कोई फेक मेल था, किसी ने शरारत में यह हरकत की है।

दिल्ली-एनसीआर में धूल का बारिश

news4

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार रात से ही तेज हवाएं चल रही हैं। मंगलवार सुबह दिल्ली वाले सोकर जागे तो पूरे आसमान पर धूल की चादर लिपटी थी। ज्यादातर इलाकों में धूल भरी हवाएं चल रही थीं और विजिबिलिटी बहुत कम थी। आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री बना हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार आज या कल यहां हल्की बूंदाबूंदी के आसार हैं लेकिन गरमी से राहत नहीं मिलेगी। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबूंदी हो सकती है।

पहलवानों के धरने का 24वां दिन

news2

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण के आरोपों को लेकर बीते 23 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी के महिला सांसदों को पत्र लिख कर समर्थन मांगा है। पहलवानों ने सोमवार शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच जंतर-मंतर से कनॉट प्लेस तक मार्च निकाला। इसमें उनके साथ किसान संगठनों के पदाधिकारियों सहित कई पहलवान भी मौजूद थे। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। मार्च में पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, सरित फोगाट सहित भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी शामिल थे।

ऑस्कर हुआ 94 साल का

news5

16 मई का दिन कुछ खास है। 94 साल पहले 1929 में इसी दिन फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा हुई है। कैलिफोर्निया के रूटवेल्ट होटल में लगभग ढाई सौ लोगों की उपस्थिति में इस समारोह का आयोजन हुआ। डायरेक्टर विलियम वेलमेन की फिल्म विंग्स ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। कुल 12 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए। शुरुआत में इसे एकेडमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट के नाम से जाना गया। 1939 में इसका नाम बदलकर ऑस्कर रखा गया।