मोबाइल पर हिंदी में गेम खेलना पसंद कर रहे हैं लोग

भारत सरकार के उपक्रम इन्वेस्ट इंडिया ने लोगों की गेमिंग आदतों पर एक रिपोर्ट जारी करके बताया है कि ज्यादातर लोग अपनी स्थानीय भाषा में मोबाइल गेम्स खेलना पसंद करते हैं। इनमें हिंदी भाषी लोगों की संख्या सबसे ज्यादा यानी 25.4 प्रतिशत है। अगर सारी भारतीय भाषाओं का अनुपात मिला दें, तो यह संख्या 72 प्रतिशत बनेगी। इस सर्वे में यह भी पता चला है कि ज्यादातर गेमर्स पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18-34 वर्ष के बीच है।
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना है, तो उनसे करें बातचीत

अगर आप बच्चे को रचनात्मक बनाना चाहते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं, तो उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते समय ज्यादा से ज्यादा बातचीत करें। उन्हें अच्छी बातें बताएं। इंग्लैंड के नार्विच की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया में हुए शोध में यह पाया गया कि बातचीत करने से बच्चों के दिमाग की शक्ति बढ़ती है। इस शोध में 6 माह तक के शिशुओं पर भी पॉजिटिव असर देखा गया।
बच्चों में बढ़ रही हाइपरटेंशन

भारत के एक अखबार द्वारा 8 जिलों में 7 डॉक्टरों की टीम द्वारा कराए गए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस सर्वे में पाया गया है कि शहरी क्षेत्रों में 32 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 28 प्रतिशत बच्चे प्री हाइपरटेंशन और हाई बीपी की चपेट में हैं। इसका एक कारण पढ़ाई का प्रेशर और मोबाइल में ज्यादा समय तक व्यस्त रहना है। कम आयु का यह रोग 8-10 साल बाद हार्ट अटैक, स्ट्रोक की आशंका को भी बढ़ा रहा है। इस स्टडी में 15-19 साल के बच्चों को शामिल किया गया।
धरने पर क्यों बैठे एफटीआईआई, पुणे के छात्र

FTII पुणे के छात्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. संस्थान कुछ समय पहले अटेंडेंस का हवाला देते हुए पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया था. लेकिन बाद में उनमें चार छात्रों को वापस ले लिया गया. धऱना दे रहे छात्रों का आरोप है कि पांचवा छात्र मानसिक रूप सें बीमार था और उसके साथ ज्यादती की जा रही है.
इस महीने मिलेगा सांसदों को नया भवन

खबर है कि इस महीने यानी मई के अंत तक नया संसद भवन बन कर तैयार हो जाएगा। अत्याधुनिक और तकनीकी सुविधाओं से युक्त होने के साथ एनर्जी एफिशिएंट भी होगा। यह इमारत मौजूदा संसद भवन से तीन गुणा बड़ी है। इसके अलावा यह भवन भूकंपरोधी भी है। माना जा रहा है कि 30 मई को भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर पीएम इस भवन का उदघाटन कर सकते हैं।