Wednesday 17 May 2023 11:54 AM IST : By Nishtha Gandhi

धरने पर क्यों बैठे एफटीआईआई के छात्र, बच्चों में बढ़ रही है हाइपरटेंशन और बातचीत से कैसे बढ़ता है उनका आत्मविश्वास... पढ़ें आज की टॉप न्यूज

मोबाइल पर हिंदी में गेम खेलना पसंद कर रहे हैं लोग

gaming-survey

भारत सरकार के उपक्रम इन्वेस्ट इंडिया ने लोगों की गेमिंग आदतों पर एक रिपोर्ट जारी करके बताया है कि ज्यादातर लोग अपनी स्थानीय भाषा में मोबाइल गेम्स खेलना पसंद करते हैं। इनमें हिंदी भाषी लोगों की संख्या सबसे ज्यादा यानी 25.4 प्रतिशत है। अगर सारी भारतीय भाषाओं का अनुपात मिला दें, तो यह संख्या 72 प्रतिशत बनेगी। इस सर्वे में यह भी पता चला है कि ज्यादातर गेमर्स पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18-34 वर्ष के बीच है।

बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना है, तो उनसे करें बातचीत

confident-child

अगर आप बच्चे को रचनात्मक बनाना चाहते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं, तो उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते समय ज्यादा से ज्यादा बातचीत करें। उन्हें अच्छी बातें बताएं। इंग्लैंड के नार्विच की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया में हुए शोध में यह पाया गया कि बातचीत करने से बच्चों के दिमाग की शक्ति बढ़ती है। इस शोध में 6 माह तक के शिशुओं पर भी पॉजिटिव असर देखा गया।

बच्चों में बढ़ रही हाइपरटेंशन

535116613

भारत के एक अखबार द्वारा 8 जिलों में 7 डॉक्टरों की टीम द्वारा कराए गए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस सर्वे में पाया गया है कि शहरी क्षेत्रों में 32 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 28 प्रतिशत बच्चे प्री हाइपरटेंशन और हाई बीपी की चपेट में हैं। इसका एक कारण पढ़ाई का प्रेशर और मोबाइल में ज्यादा समय तक व्यस्त रहना है। कम आयु का यह रोग 8-10 साल बाद हार्ट अटैक, स्ट्रोक की आशंका को भी बढ़ा रहा है। इस स्टडी में 15-19 साल के बच्चों को शामिल किया गया।

धरने पर क्यों बैठे एफटीआईआई, पुणे के छात्र

ftti-pune

FTII पुणे के छात्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. संस्थान कुछ समय पहले अटेंडेंस का हवाला देते हुए पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया था. लेकिन बाद में उनमें चार छात्रों को वापस ले लिया गया. धऱना दे रहे छात्रों का आरोप है कि पांचवा छात्र मानसिक रूप सें बीमार था और उसके साथ ज्यादती की जा रही है.

इस महीने मिलेगा सांसदों को नया भवन

new-parliament

खबर है कि इस महीने यानी मई के अंत तक नया संसद भवन बन कर तैयार हो जाएगा। अत्याधुनिक और तकनीकी सुविधाओं से युक्त होने के साथ एनर्जी एफिशिएंट भी होगा। यह इमारत मौजूदा संसद भवन से तीन गुणा बड़ी है। इसके अलावा यह भवन भूकंपरोधी भी है। माना जा रहा है कि 30 मई को भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर पीएम इस भवन का उदघाटन कर सकते हैं।