Wednesday 10 May 2023 12:06 PM IST : By Nishtha Gandhi

पाकिस्तान में फिर से सेना के खिलाफ आक्रोश, मुंबई में खुलेगी एआई यूनिवर्सिटी, परिणीति चोपड़ा की होगी सगाई...

जमीन पर क्यों बैठीं कृति सैनन

kriti

अपनी मूवी आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति सेनन जब फ्रंट रो की ओर बढ़ीं, तो वहां की सारी सीटें फुल थीं। मरती क्या ना करती, कृति मुसकराते हुए डाइरेक्टर ओम राउत के पास जमीन पर बैठ गयीं। कृति के जमीन पर बैठते ही सभी सकते में आ गए और देखते ही देखते अपनी-अपनी सीट छोड़ कर खड़े हो गए। कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे हैं।

पाकिस्तान में सेना के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन

pakistan

एक रैली में सेना पर आरोप लगाने के इल्जाम में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इमरान समर्थक इसके विरोध में ना सिर्फ सड़कों पर उतर आए, बल्कि सेना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करके खूब उत्पात मचा दिया। हालात इस कदर बिगड़े कि आर्मी कमांडर के घर फूंक दिया, आर्मी हेडक्वार्टर पर धावा बोला और सेना के वाहनों पर पत्थरबाजी की। ना सिर्फ सेना के वजूद को खतरा है, बल्कि मार्शल लॉ के हालात पैदा हो चुके हैं।

मुंबई में खुलेगी पहली एआई यूनिवर्सिटी

ai-university

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जिसमें AI की पढ़ाई होगी और यह AI शिक्षा में अहम भूमिका निभाएगा. 1 अगस्त से मुंबई के बाहरी क्षेत्र में यूनिवर्सल एआई विश्वविद्यालय में एआई और भविष्य की तकनीकों में विशेष ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ शुरू किए जा रहे हैं। इन कोर्सेज़ के तहत यहां आने वाले छात्रों को AI के बारे में पूरी तरह से पढ़ाया जाएगा. जिसमें वर्चुअल रियलिटी और सुपर कंप्यूटर का शिक्षण शामिल होगा।

सांसद ने क्यों उतारे कपड़े

nepal

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद सबके सामने अपने कपडे़ उतारते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में ऑनलाइन यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मामला नेपाल का है. यहां निर्दलीय सांसद अमरेश कुमार सिंह ने सोमवार को सबसे सामने अपनी शर्ट और बनियान उतार दी. उनका आरोप था कि कि उन्हें सदन में बोलने के लिए समय नहीं दिया गया.

परिणीति की सगाई पक्की और इस बार खबर भी पक्की

pari-raghav

13 मई शनिवार को सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं परिणीति और राघव चड्ढा. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और फिल्मी अदाकारा परिणीति चोपड़ा दिल्ली में करेंगे सगाई. सगाई कार्यक्रम की शुरुआत में अरदास का आयोजन होगा, इसमें राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के परिवार के लोग और नजदीकी मौजूद होंगे. काफी समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे और मीडिया में दोनों के रिलेशनशिप के किस्से आम थे। अब सगाई की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि दोनों ने अभी भी इस पर खुल कर कुछ नहीं कहा है।