Thursday 11 May 2023 01:09 PM IST : By Pariva Sinha

सूरत में एशिया का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क,दिल्ली- गाजियाबाद-मेरठ रैपिड कॉरिडोर हो रहा है तैयार और आज की टॉप 5 खबरें

एशिया का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क सूरत में बनेगा

news-surat-news

गुजरात के सूरत में एशिया का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है। 87 हेक्टेयर कह विशाल भूमि पर बन रहे इस बायोडायवर्सिटी पार्क में 13 कलोमीटर का साइकिल ट्रैक और 9 किमी का वॉकिंग ट्रैक भी होगा। इसमें 85 विभिन्न प्रजातियों के 6 लाख पौधे होंगे। इस पार्क के सबसे बड़े आकर्षण तालाब, तितली आवास, पक्षी आवास क्षेत्र, औषधीय पौधे,घास के मैदान, वन, नर्सरी, व्याख्या केंद्र, छठ पूजा बावढ़ी होगें।

दिल्ली- गाजियाबाद-मेरठ रैपिड कॉरिडोर हो रहा है तैयार

deli-gzb-road-tunnel-news

राष्ट्रीय राजधानी परिवाहन निगम यानी एनसीआरटीसी ने बुधवार को इतिहास रच दिया है। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र में टनल बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। यह टनल गाजियाबाद के वैशाली मेंट्रो स्टेशन के पास बन रहा है। काम तेजी से पूरा किया जर रहा है और ज्लद ही ये सभी के लिए ओपन भी होगी।

अमृतसर गोल्डन टेम्पल के पास फिर हुआ धमाका

blast-amritsar-1

अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में एक हफ्ते में ये तीसरा धमाका है। पंजाब पुलिस ने धमाकों से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। लोगों के घायल होने की कोई खबर नहीं है लेकिन धमाके वाली जगह को सील कर दिया गया है।पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट किया है कि धमाकों के केस को सुलझा लिया गया है। पहला धमाका 6 मई, दूसरा धमाका 8 मई और तीसरा 10-11 मई की रात को हुआ था।

चेन्नई ने दिल्ली को 27 रन से हराया, धोनी रहे हिट

csk-bowling

चेन्नई की टीम ने बुधवार को खेले गए आईपिएल के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 27 से हरा दिया। इस जीत के साथ चेन्नई ने 15 अंक कमा लिए हैं वहीं दिल्ली 11 मैचों में से सात हार चुकी है। चेन्नई ने दिल्ली के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा था जिसमें दिल्ली 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी।

आने वाले तीन दिनों में बड़ सकती है गरमी

hot-summer-bath-new-delhi

दिल्ली में मौसम रोज बदल रहा है धूप के बीच कई बार बारिश के हल्की छींटे भी आ जा रही हैं। लेकिन आने वाले दो तीन दिनों में तापमान 42 डिग्री सेलसियस पहुंच सकता है, लेकिन एक हफ्ते तक लू से राहत रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई को दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक आसमान इस हल्ते साफ रहेगा और मापमान बढ़ने की संभावना है लेकिन 12 से 13 मई के बीच 42 डिग्री सेलसीयस तक पहुंचने का अनुमान है।