Friday 05 May 2023 11:05 AM IST : By Ruby Mohanty

रोबोटिक 3-डी लैप सर्जरी वेबकास्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, एससीओ की आज बैठक के अलावा जानिए आज की टॉप 5 खबरें

रोबोटिक 3-डी लैप सर्जरी वेबकास्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, तीन हजार से अधिक यूरोलॉजिस्ट को मिली ट्रेनिंग

Robots


सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी, रोबोटिक्स और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग ने 200वां रोबोटिक 3-डी लैप सर्जरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बुधवार को हुई सर्जरी को वेबकास्ट की मदद से दुनियाभर के तीन हजार से अधिक यूरोलॉजिस्ट को ट्रेनिंग मिली। अस्पताल में पिछले छह साल में विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार के नेतृत्व में रोबोटिक और 3-डी लेप्रोस्कोपी का उपयोग करके कैंसर व पुनर्निर्माण सर्जरी की गई है। इन 200 सर्जरी की वेबकास्ट करने से 12 हजार से अधिक यूरोलॉजिस्ट को अत्यधिक उन्नत प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण दिया गया। डॉक्टर इन सर्जरी की संख्या को मेडिकल साहित्य में विश्वस्तर पर नया रिकॉर्ड बता रहे हैं।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की आज बैठक,यूक्रेन पर भी चर्चा संभव

sco-meeting-goa


शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्री आज अपने विचार-विमर्श में जुलाई में समूह के शिखर सम्मेलन के विचार के लिए 15 निर्णयों या प्रस्तावों के एक सेट को अंतिम रूप देंगे। विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। प्रस्तावों का उद्देश्य व्यापार, प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों के क्षेत्रों में एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग का विस्तार करना है।

मणिपुर में पाबंदियों के बीच हालात तनावपूर्ण, ट्रेनों की आवाजाही पर रोक

train-in-manipur

मणिपुर सरकार ने गुरुवार को आदिवासियों और मेइती समुदाय के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए अत्यधिक गंभीर मामलों में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया था। वहीं, मणिपुर सरकार की सलाह पर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे के अनुसार, हालात जब तक सही नहीं हो जाते हैं, तब तक कोई ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं करेगी।

फीस लौटाने के फैसले पर निजी स्कूलों को मिली राहत

supreme-court


कोरोना के दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में वसूली फीस में से 15 फीसदी वापस करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों से सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 5 साल की बैलेंस शीट तलब की है। इसके अलावा राज्य प्रशासन को छह सप्ताह तक स्कूलों के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं करने का भी निर्देश दिया। जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, बैलेंस शीट हाईकोर्ट के जनवरी के आदेश को सही ठहराती है, तो स्कूलों को फीस लौटानी होगी।

पीड़ित नाबालिग पहलवान व अन्य चार महिला पहलवानों के ब्यान

wrestlers-protest


भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज दो मामलों की नई दिल्ली जिला पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला पहलवानों के सीआरपीसी 161 के तहत बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस अगले एक-दो दिन में कोर्ट में जज के सामने 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराएगी। वहीं, संघ के अध्यक्ष के खिलाफ पांच महिला पहलवानों ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें एक परिचित का भी नाम है। पहलवानों ने परिचित पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।