Wednesday 03 May 2023 11:25 AM IST : By Nishtha Gandhi

सेम सेक्स मैरिज पर आज सुनवाई होगी, साथ में यह भी जानें कि गो फर्स्ट क्यों हुई दिवालिया

शरद पवार ने एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ा

sharad-panwar

शरद पवार ने एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में पिछले कुछ वक्त से काफी खटपट चल रही है। उधर, शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के बीजेपी के साथ जाने की भी अटकलें हैं। इन सबके बीच पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। पवार के इस्तीफे के पीछे सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। पवार के अचानक इस पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। कुछ दिन पहले पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा था कि आने वाले 15 दिनों में दो धमाके हो गए हैं। माना जा रहा है कि उनका इशारा इस तरफ ही था।

सेम सेक्स मैरिज मामले पर सुनवाई

same-sex-marriage

सेम सेक्‍स मैरिज मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बुधवार से फिर शुरू हुई। शीर्ष अदालत में दायर याचिकाओं में समलैंगिक व‍िवाह को कानूनी मान्‍यता देने की मांग की गई है। आज सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार व अन्‍य प्रतिवादी दलीलें पेश करेंगे

एक और कंपनी हुई दिवालिया

go-first

घरेलु विमानन क्षेत्र में करीब 7 प्रतिशत हिस्सा रखने वाली गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। कंपनी ने 3 और 4 मई की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं और आश्वासन दिया है कि यात्रियों को उनका किराया जल्द ही वापिस कर दिया जाएगा। हालांकि अब बाकी विमान कंपनियों के लिए 28-30 हजार अतिरिक्त यात्रियों को संभालना एक बड़ी चुनौति साबित होगी।

आइलैंड बिक रहा है, खरीदोगे

island-news

जी हां, पैसे हैं, तो स्कॉटलैंड में आप एक प्राइवेट आइलैंड खरीद सकते हैं। स्कॉटलैंड के दक्षिणी तट पर बार्लोको द्वीप के पास 25 एकड़ में फैले आइलैंड को बिक्री के लिए रखा गया है। रॉक सी लैवेंडर व सुगंधित ऑर्किड पौधों से भरा है यह द्वीप, यहां एक बीच भी है, जहां पर पानी का ज्वार कम होने पर चल कर भी पहुंचा जा सकता है।

अगले पांच वर्षों में नौकरियों में होगा बदलाव

job-survey

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा प्रकाशित की गयी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 5 सालों में नौकरियों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने का अनुमान है। इस रिपोर्ट के अनुसार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के कारण लिपिकिय कार्यों में गिरावाट आएगी। इसके अलावा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और प्रोद्यौगिकी एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ेगी। रीडिंग, राइटिंग और मैथ्स, के साथ सेंसरी प्रोसेसिंग एबिलिटीज, बहु भाषावाद के क्षेत्र में नौकरियों की मांग घटेगी। क्यूरोसिटी एंड लाइफ लर्निंग, क्रिएटिव और एनालिटिकल थिंकिंग के क्षेत्र में ज्यादा नौकरियां बढ़ेेंगी।