Thursday 04 May 2023 11:55 AM IST : By Pariva Sinha

मणिपुर में हिंसा के बाद आर्मी का फ्लैग मार्च, 8 जिलों में कर्फ्यू, इटली ने किया ओपन चैट जीपीटी बैन और आज की टॉप 5 खबरें

मणिपुर में हिंसा के बाद आर्मी का फ्लैग मार्च, 8 जिलों में कर्फ्यू

manipur-new-protest-0405.jpg.image

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में फ्लैग मार्च किया इससे पहले आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा को लेकर मणिपुर के आठ जिलों में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया और पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

wrestlers-protest-new

दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के बीच बुधवार को पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने शराब के नशे में डंडे से पिटाई की है। पुलिस की पिटाई से एक पहलवान का सिर फट गया है। घटना के बाद से जंतर मंतर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई

kohli-news-new-image

कोहली और गंभीर के बीच हुई बहसबाजी को लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी राय दी है। गावस्कर इस बात को लेकर भी खफा हैं कि बीसीसीआई ने सिर्फ जुर्माना लगाकर दोनों को छोड़ दिया। इसपर गावस्कर ने अपनी राय दी और कहा, '100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? 100 प्रतिशत मैच फीस वास्तव में क्या है? यदि यह कोहली है, जो आरसीबी के लिए शायद ₹17 करोड़ ले रहे हैं जिसका मतलब ये है कि वो यदि 16 मैच खेलेत हैं तो यह 1 करोड़ की बात है। जो बहुत कम है।

ओपन चैट जीपीटी को इटली ने किया पूरी तरह से बैन

chatgpt-new-news

ओपन चैट जीपीटी को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि ऐसा नही हैं कि लोग इसे सिर्फ पसंद कर रहे हैं, इसके बढ़ते उपयोग को देखकर भविष्य की परेशानियों का अंदाजा भी लगाया जा रहा है। Open AI ChatGPT को पूरी तरह से बैन करने वाला इटली पहला देश है। देश के डेटा प्रोटेक्शन अधिकारियो ने इसे बैन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं अब तक हुए इसके इस्तेमाल से प्राइवेसी को कोई खतरा तो नहीं हुआ है इस बात की भी जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले चीन, रूस, उत्तर कोरिया, चीन और ईरान में चैटजीपीटी पर प्रतिबंध लग चुका है।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर विवाद

the-kerala-story-new-poster-2.jpg

बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी' का ट्रेलर आया तो पहले दावा किया गया कि यह केरल की 32,000 लड़कियों की कहानी है जिन्हें कट्टरपंथी बनाया गया है । लेकिन बाद में बदलाव किया गया और अब ट्रेलर में यह तीन लड़कियों की कहानी बताई जा रही है। 'रील' और 'रियल स्टोरी' का फर्क सरकारी आंकड़े भी बताते हैं।