तलाक के लिए नहीं करना होगा 6 महीने इंतजार

सुप्रीम कोर्ट ने आज तलाक पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि अगर पति-पत्नी किसी भी कीमत पर साथ नहीं रह सकते और उनके रिश्ते अत्यंत बिगड़ चुके हैं तो संविधान के आर्टिकल 142 के तहत बिना फैमिली कोर्ट में केस भेजे तलाक को मंजूरी मिल सकती है। इसके लिए दंपती को छह महीने का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सहमति से तलाक पर कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इनमें उन वजहों का उल्लेख किया गया है, जिनके आधार पर माना जा सकता है कि भविष्य में इस रिश्ते में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। इनमें रखरखाव, बच्चों की कस्टडी और उनके अधिकारों सहित एलिमनी यानी भरण-पोषण संबंधी बातों को भी स्पष्ट किया गया है। दरअसल फैमिली कोर्ट में मुकदमों की बड़ी संख्या के कारण सुनवायी में काफी वक्त लग जाता है, तब जाकर तलाक का पहला मोशन जारी होता है। दूसरे मोशन के लिए फिर पति-पत्नी को 6 महीने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में दंपती के लिए कोई भी दूसरा निर्णय लेना मुश्किल होता है। अनुच्छेद 142 में यह प्रावधान है कि न्याय के हित में सुप्रीम कोर्ट कानूनी औपचारिकताओं को दरकिनार करते हुए किसी भी तरह का आदेश दे सकता है।
द केरल स्टोरी पर क्यों बढ़ा विवाद

पिछले कुछ समय से फिल्म केरल स्टोरी के तथ्यों को लेकर खासा विवाद छिड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि इसमें दिखाए गए कुछ दृश्यों और फैक्ट्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। खासतौर पर धर्मांतरण कर आतंकवादी संगठन में शामिल होने वाली महिलाओं के दृश्यों को लेकर राजनीति गर्मायी हुई है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं और सुदीप्तो सेन ने इसे लिखा और निर्देशित किया है। पिछले दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें 32 हजार ऐसी लड़कियों की कहानी है, जिन्हें लव जिहाद में फंसाकर धर्मांतरण किया गया। ट्रेलर रिलीज होते ही इस पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी हालांकि कोर्ट ने फिलहाल याचिका पर तत्काल सुनवायी से इनकार कर दिया और कहा कि फिल्म की रिलीज को चुनौती देना सही नहीं है। फिल्म आगामी 5 मई को रिलीज होने वाली है।
बर्फबारी से चारधाम यात्रा हुई प्रभावित

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दो-तीन से जारी बारिश आगे भी कुछ दिन जारी रहने वाली है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में मौसम अगले कुछ दिन कमोबेश ऐसा ही रहने वाला है। दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है और मौसम सुहाना हो चला है। उधर उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से तेज बारिश और बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में बर्फ गिर रही है और ज्यादातर जगहों पर बादल छाए हुए हैं। बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। पहाड़ों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मन की बात की 100वीं कड़ी एक बड़ी सफलता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण पर देश-दुनिया में काफी हलचल है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को सुनने का इंतजाम विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों, कम्युनिटी हॉल्स, रेलवे स्टेशनों सहित धार्मिक स्थलों पर भी किया गया था। इस कड़ी को ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने सुना और राजभवों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक अधिकारी के अनुसार मन की बात पर सोशल मीडिया पर करीब नौ लाख ट्वीट दर्ज किए गए। तमाम फिल्मी सितारों ने भी मुंबई राजभवन में इस कार्यक्रम को सुना। गौरतलब है कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया। इस कार्यक्रम की खास बात है इसका राजनैतिक मुद्दों से अलग होना। इसमें प्रधानमंत्री सीधे जनता से संवाद करते हैं।
खबर काम की: पोस्ट ऑफिस की नई पेंशन स्कीम क्या है

अगर आप रिटायरमेंट की उम्र में आने वाले हैं और चाहते हैं कि एक निश्चित पेंशन आपके खाते में हर महीने आए तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में जरूर जानें। इसका नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना है। इसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा। इस स्कीम के तरहत पांच सालों की लॉक-इन अवधि मिलती है। इसमें कई शानदार फायदे मिल रहे हैं और तीनों के साथ मिलकर भी आप जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे शहर में रहने जा रहे हों तो वहां के पोस्ट ऑफिस में भी आप इस खाते को ट्रांसफर करवा सकते हैं। आप विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।