केदारनाथ धाम के कपाट खुले

बीते सोमवार को भारी बर्फबारी के बावजूद भगवान केदारनाथ की डोली बाबा के धाम पहुंच गई। इस अवसर पर मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है। मंदिर के कपाट आज सुबह साढ़े छह बजे खोल दिए गए थे।कल ही बर्फबारी के बीच बाबा की डोली मंदिर पहुंच गई थी। कपाट खुलने के साथ ही मंदिर में हर हर महादेव के नारे गूंजने लगे। आर्मी बैंड ने मधुर धुनें बजाईं और भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। चारधाम यात्रा के विशेष तीर्थ बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल यानी गुरुवार के दिन खुलेंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस बार करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
दिल्ली में सरोजनी नगर मार्केट में आग, करोड़ों हुए स्वाहा

राजधानी दिल्ली में सरोजनी नगर मार्केट में मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे आग लग गई। आग से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। आग में चार स्थाई और 20 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां वहां पहुंचीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। खबर लिखने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां काम कर रही थीं।
उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में इस महीने के अंत तक बारिश-बर्फबारी जारी रह सकती है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर के ऊंचे इलाकों में बारिश या बर्फबारी की संभावना है हालांकि प्रदेश के तराई इलाकों में मौसम सामान्य बना रहेगा। पिथौरागढ़ा, कौसानी और बैजनाथ में सुबह-शाम अभी अच्छी ठंड पड़ रही है। बीते कुछ दिनों से ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे हैं और ऊंचे इलाकों में हिमपात भी हुआ है। ऊंचे इलाकों में मौसम अभी फरवरी जैसा महसूस हो रहा है लेकिन प्रदेश के तराई-भाभर में खासी गर्मी शुरू हो गई है। हालांकि बीते दो दिनों से मौसम में थोड़ा तब्दीली हुई है। बादल छाए हैं और कई जगहों पर हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
नीतीश ने कहा पीएम बनने का कोई इरादा नहीं

नीतीश कुमार ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं है। ना ही किसी पद या सत्ता की उन्हें लालसा है। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नीतीश तमाम राजनीतिक पार्टियों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं। सोमवार को ही नीतीश और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे और फिर वहां से गोनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की।
यूपी बोर्ड के10वीं और 12वीं के रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट आज जारी कर रहा है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यह सूचना दी है। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसी साइट से रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस वर्ष यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 58 लाख छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। अगर छात्र को लगता है कि उनकी अंकतालिका में उन्हें अपेक्षा के अनुसार मार्क्स नहीं मिले हैं तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं और उस विषय की कॉपी रीचेक करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शुल्क भी भरना होगा। यह यूपी बोर्ड की उपलब्धि है कि बीते 100 सालों में यह पहला मौका है जब बोर्ड 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर रहा है।