असद के एनकाउंटर के बाद क्यों हो गई दहशत

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के झांसी में एनकाउंटर के बाद बरेली में अशरफ के गुर्गे दहशत में हैं। बरेली जेल में रहते हुए अशरफ ने साले सद्दाम व गुर्गे लल्ला गद्दी के सहारे जिले में नेटवर्क तैयार किया था। लल्ला इन दिनों जेल में है। सद्दाम फरार है। लल्ला की हिस्ट्रीशीट खोलने की संस्तुति की गई है।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पांच लाख के इनामी असद व उसके साथी शूटर गुलाम का यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर कर दिया है। दूसरी ओर अतीक अहमद और अशरफ की रिमांड को भी मंजूरी मिल गई है। जो गुर्गे अतीक, अशरफ और सद्दाम के नाम पर रौब गांठते थे, एसटीएफ की कार्रवाई के बाद वे अंडरग्राउंड हो गए हैं। सद्दाम और लल्ला गद्दी अशरफ की उसके गुर्गों से मुलाकात कराते थे। इसमें जेल स्टाफ उनका साथ देता था।
आज होगा प्रधानमंत्री मोदी का असम दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को असम के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे असम को करीब लगभग 14,300 करोड़ रुपयों की सौगात देंगे। वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर वे गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बिहू नृत्य के विश्व रिकॉर्ड के भी साक्षी बनेंगे, जहां एक साथ 11 हजार से अधिक कलाकार एक साथ बिहू नृत्य का खूबसूरत प्रदर्शन करेंगे।
लो आ गया अब डिजिटल हेल्थ

अस्पतालों में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा के लिए नए मानक तैयार किये गए हैं, जिसमें नए मानकों के अनुसार मरीजों का डाटा सुरक्षित रखना होगा। राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) ने अस्पतालों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य मानक तैयार किए हैं, जिसके तहत ए ग्रेड मान्यता के लिए अस्पतालों को नए नियमों का पालन करते हुए ओपीडी, भर्ती, जांच, मानव संसाधन को लेकर डिजिटल सेवाएं रखनी होगीं। एनएबीएच ने इन मानकों का मसौदा जारी कर सुझाव मांगें हैं। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अधीन एनएबीएच अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ए ग्रेड मान्यता प्रदान करता है। यही बोर्ड अगले कुछ दिनों बाद डिजिटल स्वास्थ्य की सेवा देने वालों को भी मान्यता देगा। इसमें अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, जांच केंद्र सभी शामिल हैं।
इंफ्लुएंशल लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए शाहरुख और राजामौली

खुशी की बात है कि टाइम मैग्जीन ने दुनिया से 100 सबसे इंफ्लुएंशल लोगों की लिस्ट गुरुवार (13 अप्रैल) को जारी कर दी है। इसमें भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टीवी होस्ट व जज पद्मलक्ष्मी को भी जगह मिली है। वैसे इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, किंग चार्ल्स, सीरिया में जन्मे तैराक और एक्टिविस्ट सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी के अलावा स्टार आइकॉन बेला हदीद, अरबपति सीईओ एलन मस्क, आइकॉनिक सिंगर व कलाकार बियॉन्से भी शामिल हैं।
चिलचिलाती गर्मी के लिए रहें तैयार

मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल से जून तक मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा लू और ज्यादा गरमी के दिन रह सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को गरमी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में लू की स्थिति बनी रह सकती है, इसलिए धूप और लू से बचने की पूरी तैयारी कर लें।