बीजेपी का 43 वां स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 43वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 बजे दिल्ली में पार्टी दफ्तर में झंडा फहराया । वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कसा शिकंजा

बिहार के बाद अब मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए के तहत कार्यवाही की है। मनीष कश्यप पर आराेप है कि तमिलनाडु के मामले में बिहार के प्रवासी मजजूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो शेअर किया था। मदुरई कोर्ट ने 19 अप्रैल तक उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है।
16 भारतीय बने नए अरबपति

अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका अभी भी पहले पायदान पर मौजूद है। यहां तरीबन 735 अरबपति हैं। वहीं चीन में 562 अरबपति रहते हैं और ये दूसरे नंबर पर है। भारत इन दोनों देशों के बाद तीसरे नंबर पर आता है, जहां 169 अरबपति रहते हैं। फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, साल 2023 रेखा झुनझुनवाला से केशव महिंद्रा तक 2023 में 16 भारतीय अरबपति बने नए हैं।
हनुमान जंयती के मौके पर जबरदस्त चौकसी

आज हनुमान जयंती के मौके पर जबरदस्त चौकसी है। रामनवमी पर हुए उपद्रव को देखते हुए देश के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हुगली और बैरकपुर में अर्धसैनिक बल तैनात है। दिल्ली के जहांगीर पुरी में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। यूपी में अलर्ट, सीसीटीवी, ड्रोन के जरिए निगरानी होगी।
आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज

अब इंतजार की घडि़यां हुई खत्म। प्रभास की फिल्म अदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। हनुमान के रोल में देवदत्त गजानन का लुक सामने आया है। पोस्टर में देवदत्त के साथ गजानन का लुक सामने आया है। पोस्टर में देवदतत के साथ प्रभास की बैकग्राउंड में झलक दिखती है। आदिपुरुष सिनेमा घरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है। फैंस को फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार है।