Friday 31 March 2023 12:25 PM IST : By Ruby Mohanty

इंदौर मंदिर में हुआ हादसा, 35 लोगों की मौत इसके अलावा और भी पढ़ें खास खबरें

इंदौर मंदिर में हुआ हादसा, 35 लोगों की मौत

indore-accident

राम नवमी पर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पटेल नगर में मौजूद श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। कन्या पूजन के दौरान मंदिर में स्थित बावड़ी की छत अचानक धंस गई, जिससे 50 से अधिक लोग अंदर गिर गए। अब तक हादसे में मरने वालों की संख्या 35 बतायी जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है । इस मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए।

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा

ram-navami

रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव की खबरें आई। शोभायात्रा पर गुजरात के वडोदरा में दो बार पथराव हो गया। वहीं बंगाल के हावड़ा में भी वाहन फूंके गए। गुजरात के वडोदरा में हुई हिंसा के आरोप में अब तक 22 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

बढ़ी सरकार की टेंशन

covid

एक बार फिर से सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि दिल्ली में कोरोना केसों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए सरकार की टेंशन बढ़ रही है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे हाईलेवल की मीटिंग करेंगे।


कानपुर में आग

kanpur-1

कानपुर में बांस मंडी इलाके के हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।


भोपाल पहुंचाएगी वंदे भारत

vande-bharat

रेल यात्रा के शौकीन है, तो खुश हो जाएं, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी कल भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अब भोपाल तक का सफर भी होगा जल्दी और आसान।