Monday 27 March 2023 04:42 PM IST : By Gopal Sinha

राहुल गांधी के समर्थन में कॉन्ग्रेस का सत्याग्रह, साथ में जानिए आज की खास खबरें

राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह

sankalp-satyagraha

बीते शुक्रवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता उन्हें 2 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद खत्म हो गयी, तो इसके विरोध में कांग्रेस रविवार को राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अपने विरोध को पूरे देश में संकल्प सत्याग्रह के रूप में जाहिर किया।तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी इस संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, ‘‘शहीद का बेटा कभी भी देश का अपमान नहीं कर सकता। समय आ गया है कि अहंकारी सरकार के खिलाफ आवाज उठायी जाए, क्योंकि राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकना देश और लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं।’’ इसी बीच राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपना बायो बदलते हुए ‘डिस्क्वॉलिफाइड एमपी’ लिखा है।हालांकि भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के आंदोलन को महात्मा गांधी का अपमान बताया। महात्मा गांधी ने सामाजिक मुद्दों के लिए सत्याग्रह किया था, जबकि कांग्रेस निजी कारणों से यह सत्याग्रह कर रही है।

गोल्डन मुक्केबाज बेटियां

PTI05_24_2022_000195A

रविवार को विश्व महिला मुक्केबाजी में पिछले बार की विजेता निकहत जरीन ने इस बार भी गोल्ड मेडल पर अपना हक जता दिया।वहीं इससे पहले मैरीकोम ने भारत को यह गौरव 6 बार दिलाया था।दूसरी भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी अपने वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की मुक्केबाज को हरा कर विश्व चैंपियन बन गयीं। शनिवार को दो और महिला मुक्केबाज नीतू और स्वीटी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किए थे। भारतीय मुक्केबाजी का यह सुनहरा दौर इन खिलािड़यों की मेहनत से ही आया है, जिसने हर खेल प्रेमी का सिर ऊंचा किया।

एसी बनेगा अब एअर फिल्टर

Woman Checking Air Conditioner

आईआईटी कानपुर के एक स्टार्टरअप ने एअरकंडीशनर के लिए ऐसा फिल्टर तैयार किया है, जिससे आपका एसी बन जाएगा एअर फिल्टर और उससे निकलेगी गरमी में एकदम शुद्ध ठंडी हवा। हेपा नाम के इस फिल्टर को रवि कौशिक ने बनाया है, जिसे उन्होंने आईआईटी कानपुर और आईआईटी बंगलुरु के वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार किया है। रवि का दावा है कि इस फिल्टर को लगाने से वायरस, बैक्टीरिया और अन्य प्रदूषण से राहत मिलेगी, जो दिल के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। इसकी कीमत है 1999 रुपए और यह 400 वर्गफुट के कमरे को प्रदूषण मुक्त कर देगा।

कोरोना के लिए तैयार हैं हम

corona-virus

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए, लेकिन राहत की बात यह है कि 96 पेशेंट ठीक हो कर अस्पतालों से घर चले गए।मौसम के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी के अस्पतालों में इंतजाम किए जा रहे हैं। सफदरगंज अस्पताल में 210 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं, वहीं आरएमएल हॉस्पिटल में इनके लिए 2 वॉर्ड और लोकनायक अस्पताल में 450 बेड आरक्षित किए गए हैं। फिलहाल दिल्ली में 7000 से अधिक ऑक्सीजन सुविधा सहित बेड, 1849 आईसीयू बेड और 1093 वेंटिलेटर वाले बेड तैयार हैं। हालांकि डॉक्टर और नर्स अपेक्षित संख्या में नहीं हैं, फिर भी घबराने की बात नहीं है, क्योंकि यहां के अस्पताल किसी भी इमरजेंसी से निबटने के लिए तैयार हैं।

नवरात्र पर श्रद्धालुओं का जमघट

jhandewalan-mandir1

रविवार को नवरात्र का पांचवां दिन था और इस पावन अवसर पर दिल्ली के मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आए। झंडेवालान मंदिर और कालाकलाजी मंदिर में तो श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख से ऊपर पहुंच गयी। लोग लंबी कतारों में सुबह से माता के दर्शन के लिए खड़े दिखे। हालांकि भक्तजनों की भीड़ ने ट्रैफिक पर भी अच्छा खासा असर डाला और कई रास्ते पुलिस को बंद करने पड़े। उम्मीद है कि नवरात्र के बाकी दिनों में भी भक्तजन बड़ी संख्या में मंदिरों में जुटेंगे, जिसके लिए पुलिस ने लोगों को मंदिर के आसपास के रास्तों से बचने की सलाह दी है।