ईपीएफओ ने ब्याज दर 0.05 प्रतिशत बढ़ायी

सरकार ने भविष्य निधि जमा ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 8.15 प्रतिशत कर दिया है। यह पहले 8.10 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि देश के करीबन 6 करोड़ कर्मचारी पीएफ के दायरे में आते हैं। ब्याज दर बढ़ने से इन सभी को फायदा होगा। यह ब्याज वीपीएफ यानी स्वैच्छिक भविष्य निधि पर भी लागू होगी।
यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए राहत

युद्ध के दौरान यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल के छात्र भारत में एमबीबीएस फाइनल की परीक्षा दे सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मेडिकल छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए दो मौके मिलेंगे। ये छात्र बिना पंजीकरण के एनएमसी के दिशानिर्देशों के अनुसार एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा देंगे।
हॉट केक हैं दिल्ली के कनॉट प्लेस व चांदनी चौक

दिल्ली के चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, दिल्ली हाट फिल्मों व वेब सीरिज की शूटिंग के लिए सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। राज्य सरकार द्वारा पिछले साल मई में दिल्ली फिल्म नीति 2022 लागू किए जाने के बाद से इन स्थानों पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस फिल्म नीति के तहत फिल्म निर्माण से संबंधित स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो ई फिल्म क्लियरेंस पोर्टल बनाया गया है।
अमेरिका में एच1बी वीजा धारकों को राहत

मंदी के चलते अमेरिका की बड़ी कंपनियों में होने वाली छंटनी की वजह से एच1बी वीजा धारकों के लिए राहत की बड़ी खबर आयी है। नागरिकता एवं आव्रजन सेवा ने यह साफ किया है कि यह मानना गलत है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद एच1बी वीजा धारकों को 60 दिनों के भीतर देश छोड़ना ही होगा। उनके पास देश में रहने के लिए कई और विकल्प हैं। ऐसे लोग आवेदन दायर करके देश में रहने की अवधि बढ़ा सकते हैं।
अग्निवीरों का पहला बैच सेना में शामिल

ओडिशा के आइएनएस चिल्का में मंगलवार को 2585 अग्निवीरों की पासिंग आउड परेड हुई। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सूर्यास्त के बाद पासिंग आउट परेड में नए रंगरूटों से सलामी ली। आमतौर पर यह परेड सुबह आयोजित की जाती है। पहली बार यह परेड सूर्यास्त के बाद आयोजित की गयी। इस जत्थे में 272 महिला अग्निवीर भी पास हुईं।