भारत में बढ़े कोविड-19 के केसेज

आज कोरोना के 1300 नए केस सामने आए। पिछले 140 दिनों में ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। पीटीआई न्यूज एजेंसी ने हेल्थ मिनिस्टरी का डाटा देखते हुए बताया है कि भारत में अभी 7,605 एकटिव केस हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 और पिछले दो सप्ताह में बढ़े इंफ्लुएंजा के केसेज पर देश की तैयारी को लेकर बैठक की, जिसमें उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की सलाह दी है।
देश में 6जी के लिए परिक्षण सुविधा की शुरुआत

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय कार्यालय और परिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। भारत ने 6जी की ओर पहला कदम उठा लिया है। 6जी टेस्टबेड एक प्लेटफॉर्म की तरह है, जहां इसका हर प्रकार से परीक्षण और रिर्सच की जाएगी।
साफ सुंदर और स्वस्थ दिल्ली का संकल्प

बुधवार को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली को साफ सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए संसद में 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली के ढांचे में बदलाव आएगा। बजट में 2 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि शहर के अलग-अलग हिस्सों के पुनर्विकास में खर्च की जाएगी।
चार साल बाद भारत होम ग्राउंड में हारा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत की होम ग्राउंड में चार सालों से चली आ रही जीत की स्ट्रीक को तोड़ा। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के साथ गेंदबाजों ने अपना काम अच्छे से किया लेकिन बैटमेन पीछे रह गए।
सेल्फी का महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 2021 मेें यूथ रिस्क बिहेवियर के नाम से सर्वे किया जिसमें पाया गया कि सोशल मीडिया के कारण 57 प्रतिशत अमेरिकन लड़कियां दुखी और निराश महसूस करती हैं और सिर्फ 29 प्रतिशत लड़कों ने इसके चलते दुखी होने की शिकायत की है।