महिला सम्मान बचत योजना में निवेश शुरू

1 अप्रैल से लागू महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में आज यानी सोमवार से निवेश किया जा सकेगा। इस योजना के तहत महिलाएं और लड़कियां 2 साल के लिए 1000 रुपए से ले कर 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकती हैं, जिस पर उन्हें 7.5 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट दिया जाएगा। नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं। महिला सम्मान बचत योजना के लिए खाता डाकघर और अधिकृत बैंकों में खुलवाया जा सकता है।अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है । महिलाएं चाहें तो एक से अधिक खाते खुलवा सकती हैं।
इटली में अंग्रेजी भाषा पर रोक

इटली में सरकारी कामकाज या आम बोलचाल में अंग्रेजी भाषा के इस्तेमाल पर बैन लगाने की तैयारी की गयी है। वहां के एक नए बिल के मुताबिक, इटली में किसी भी विदेशी भाषा खासकर अंग्रेजी के शब्दों को प्रयोग ना करने की सिफारिश की गयी है। इसका उल्लंघन करने वालों पर 1 लाख यूरो यानी करीब 90 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा। कहा गया है कि इतावली भाषा का इस्तेमाल ना करना देश की भाषा का अपमान है।
दिल्ली के वर्चुअल स्कूल में फ्री कोचिंग

दिल्ली सरकार इस बार नए सेशन में दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (डीएमवीएस) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक्सपर्ट्स से फ्री में कोचिंग दिलवाएगी। डीएमवीएस दिल्ली सरकार का फुलटाइम रेगुलर ऑनलाइन स्कूल है। जो छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैँ और कोचिंग के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं, वे इससे लाभ उठा सकते हैं।
चैटजीपीटी पर रोक की मांग

इंसानी दिमाग की तरह काम करने वाली मशीन चैटजीपीटी पर इन दिनों दुनिया भर में बहस छिड़ी हुई है। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित यह तकनीक हमारी मदद तो करेगी, पर इससे गलत सूचनाओं के फैलने का खतरा भी होगा। पिछले सप्ताह एआई के जुड़े हजारों एक्सपर्ट्स ने ओपनआई और ऐसी ही अन्य कंपनियों से अपील की है कि वे चैटजीपीटी जैसे सिस्टम पर काम करना बंद कर दें, क्योंकि इससे मानवता को खतरा हो सकता है।
दुखी रहोगे तो जल्दी बूढ़े हो जाओगे

लंदन के किंग्स कॉलेज के एक शोधकर्ता ने बताया कि दुखी रहने से बुढ़ापा जल्दी आता है।अंतर्राष्ट्रीय साइंस पत्रिका लैंसेट द्वारा 74 लाख लोगों पर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, मानसिक रूप से बीमार पुरुष आम पुरुषों की तुलना में 10 तक कम जीते हैं, जबकि मानसिक रोगी महिलाओं की उम्र 7 साल तक कम हो जाती है।तो आज से ही खुश रहना शुरू कर दीजिए।