Monday 03 April 2023 04:03 PM IST : By Gopal Sinha

महिला सम्मान बचत योजना में निवेश शुरू

महिला सम्मान बचत योजना में निवेश शुरू

461232340

1 अप्रैल से लागू महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में आज यानी सोमवार से निवेश किया जा सकेगा। इस योजना के तहत महिलाएं और लड़कियां 2 साल के लिए 1000 रुपए से ले कर 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकती हैं, जिस पर उन्हें 7.5 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट दिया जाएगा। नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं। महिला सम्मान बचत योजना के लिए खाता डाकघर और अधिकृत बैंकों में खुलवाया जा सकता है।अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है । महिलाएं चाहें तो एक से अधिक खाते खुलवा सकती हैं।

इटली में अंग्रेजी भाषा पर रोक

english-ban

इटली में सरकारी कामकाज या आम बोलचाल में अंग्रेजी भाषा के इस्तेमाल पर बैन लगाने की तैयारी की गयी है। वहां के एक नए बिल के मुताबिक, इटली में किसी भी विदेशी भाषा खासकर अंग्रेजी के शब्दों को प्रयोग ना करने की सिफारिश की गयी है। इसका उल्लंघन करने वालों पर 1 लाख यूरो यानी करीब 90 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा। कहा गया है कि इतावली भाषा का इस्तेमाल ना करना देश की भाषा का अपमान है।

दिल्ली के वर्चुअल स्कूल में फ्री कोचिंग

virtual-class

दिल्ली सरकार इस बार नए सेशन में दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (डीएमवीएस) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक्सपर्ट्स से फ्री में कोचिंग दिलवाएगी। डीएमवीएस दिल्ली सरकार का फुलटाइम रेगुलर ऑनलाइन स्कूल है। जो छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैँ और कोचिंग के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं, वे इससे लाभ उठा सकते हैं।

चैटजीपीटी पर रोक की मांग

244951207

इंसानी दिमाग की तरह काम करने वाली मशीन चैटजीपीटी पर इन दिनों दुनिया भर में बहस छिड़ी हुई है। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित यह तकनीक हमारी मदद तो करेगी, पर इससे गलत सूचनाओं के फैलने का खतरा भी होगा। पिछले सप्ताह एआई के जुड़े हजारों एक्सपर्ट्स ने ओपनआई और ऐसी ही अन्य कंपनियों से अपील की है कि वे चैटजीपीटी जैसे सिस्टम पर काम करना बंद कर दें, क्योंकि इससे मानवता को खतरा हो सकता है।

दुखी रहोगे तो जल्दी बूढ़े हो जाओगे

happy-life

लंदन के किंग्स कॉलेज के एक शोधकर्ता ने बताया कि दुखी रहने से बुढ़ापा जल्दी आता है।अंतर्राष्ट्रीय साइंस पत्रिका लैंसेट द्वारा 74 लाख लोगों पर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, मानसिक रूप से बीमार पुरुष आम पुरुषों की तुलना में 10 तक कम जीते हैं, जबकि मानसिक रोगी महिलाओं की उम्र 7 साल तक कम हो जाती है।तो आज से ही खुश रहना शुरू कर दीजिए।