महामारी के लिए दिल्ली में मॉक ड्रिल आज

देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से दो दिवसीय मॉक ड्रिल शुरू की गई है, जो आज जारी है। इसका उद्देश्य महामारी के लिए अस्पतालों की तैयारियों की जांच करना है। पहले दिन छिटपुट खामियों को छोड़ कर कोई बड़ी अव्यवस्था नजर नहीं आई। दिल्ली में मॉक ड्रिल मंगलवार को होगी। दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि तमाम राज्यों में भी मॉक ड्रिल की जा रही है। इस दौरान जांच की जा रही है कि अस्पतालों में दवाओं, आक्सीजन, कर्मचारियों, बेड और अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं। गुरुग्राम में सोमवार को ही मॉक ड्रिल की गई। गौरतलब है कि देश भर में अभी 35 हजार से ऊपर कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बीते एक दिन में ही साढ़े पांच हजार नए मामले सामने आए जबकि 24 घंटों में लगभग 12 लोगों की जान चली गई।
सलमान खान को फिर मिली धमकी

सलमान खान को धमकी मिलना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार धमकी देने वाले ने अपना नाम भी बताया है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को जान से मार देगा। यह फोन कॉल उन्हें सोमवार रात आई। सोमवार को ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी जान का ट्रेलर रिलीज किया गया और लॉन्च की रात ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक धमकी भरी कॉल आई। इस व्यक्ति ने अपना नाम रॉकी भाई बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गूगल ने बना दिया कइयों को अमीर

कई रेडिट यूजर्स ने अपने गूगल पे अकाउंट पर अचानक पैसे क्रेडिट होने की जानकारी दी है। यह भी छोटे-मोटे पैसे नहीं बल्कि कइयों को तो लगभग 88 हजार रुपये भी मिले हैं। गूगल पिक्सल सब रेडिट के यूजर्स को बताया गया है कि गूगल पे से पेमेंट करने के अनुभव को डॉगफीड करने के लिए ही ये पैसे मिले हैं। दरअसल जब कंपनी के कर्मचारी कंपनी की नई सुविधाओं को पब्लिक के लिए रिलीज करने से पहले टेस्ट करते हैं तो इसे डॉगफीडिंग कहा जाता है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने गलती से अनजान यूजर्स को गूगल पे के फीचर्स टेस्ट करने के एवज में पैसे भेज दिए जबकि जिन कर्मियों ने वास्तव में यह टेस्ट किया था, उन्हें पैसे नहीं मिल सके। अभी यह जानकारी नहीं है कि कितनों के खाते में पैसे गए हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्दी ही इन पैसों को वापस लेने की कोशिश करेगी।
मंगाया लैपटॉप आ गई प्लेट

अगर आप भी ज्यादातर खरीदारी ऑनलाइन करते हैं तो सतर्क रहिए क्योंकि ठगों का गैंग आपको हजारों का चूना लगा सकता है। कानपुर में ऐसा ही एक वाकया हुआ। बीती 31 मार्च को एक शख्स ने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से लैपटॉप मंगाया मगर जब डिलीवरी आई तो लैपटॉप की जगह उसमें फाइबर की एक प्लेट थी। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने 45 हजार रुपये की पेमेंट भी कर दी थी। 7 अप्रैल को सामान की डिलीवरी हुई। जब पार्सल खोला गया तो उसमें लैपटॉप के बजाय प्लेट और कागज के टुकड़े निकले।
20 अप्रैल को होगा साल का पहला सूर्यग्रहण

इस साल का पहला सूर्यग्रहण आगामी 20 अप्रैल को दिखेगा। वैज्ञानिक इसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कह रहे हैं। ग्रहण सुबह लगभग 7 बजे से शुरू होकर दोपहर12.30 पर खत्म होगा। ज्योतिष शास्त्र में इस खगोलीय घटना का बड़ा महत्व समझा जाता है। हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा जिस कारण इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। दुनिया के कई अन्य हिस्सों में यह नजर आएगा। खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार इसे हाइब्रिड इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार स्थिति में नजर आएगा।