गुजरात में बनी ग्रीन बिल्डिंग

गुजरात के अहमदाबाद में पर्यावरण प्रेमियों ने बनायी है ग्रीन बिल्डिंग। खास जर्मन तकनीक से नवरंगपुरा में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यह इमारत बनायी गयी है। इसके अंदर बाहर के मुकाबले बिना किसी एसी के 5-7 डिग्री तापमान कम रहता है।
कांग्रेस में फिर बढ़ी रार

कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर अंदरूनी झगड़े के कारण बढ़ती हुई दिखायी दे रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ जयपुर में अनशन पर बैठ गए। वे गहलोत सरकार से भाजपा की पूर्व सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग कर रहे हैं।
इस साल होगी सामान्य बारिश

मानसून के मध्य में अल नीनो का खतरा बने रहने के बावजूद भी मौसम विभाग ने लगातार 5वें साल सामान्य बारिश होने के आसार जताए हैं। यह कृषि के लिहाज से भी अच्छा संकेत है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई में अल नीनो के विकसित होने की संभावना है, लेकिन इसका प्रभाव मध्यम रहेगा और इसका असर अगस्त-सितंबर की बारिश पर पड़ सकता है।
इनोवेशन मेले में स्कूली छात्रों का जलवा

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित इनोवेशन मेले में ग्रासरूट इनोवेटर्स और स्कूली छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस मेले में मिट्टी के कुकर, सुपारी के पत्तों से बनी प्लेटें, गोबर से बनी भगवान की मूर्तियां शामिल हैं। त्रिपुरा के एक छात्र ने ऐसी पीपीई किट भी तैयार की है, जिसे पहनने पर डॉक्टरों को पसीना नहीं आएगा।
मेघालय में मेढक की नयी प्रजाति

रिसर्चर्स ने मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में एक गुफा के अंदर मेढक की नयी प्रजाति की खोज की है। यह मेढक गुफा में 60-100 मीटर अंदर तक मिला है। टीम ने इस प्रजाति का नाम अमोलोप्स सीजू रखा है। इस प्रजाति के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए उसके उत्तकों के नमूनों का अध्ययन किया जा रहा है।