राजस्थान की नंदिनी बनी मिस इंडिया

राजस्थान की रहने वाली 19 वर्षीय नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया-23 चुनी गयी हैं। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले इवेंट शनिवार को मणिपुर के इंफाल में आयोजित किया गया। नंदिनी के अलावा श्रेया पूजा एवं स्ट्रेला लुवांग क्रमशः पहली एवं दूसरी रनरअप चुनी गयी हैं। नंदिनी के पिता पेशे से किसान हैं और वह मुंबई में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ

आबकारी नीति मामले में आप सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई केजरीवाल से नीति बनाने की प्रक्रिया और दिल्ली मंत्रिपरिषद में रखी जाने वाली उस फाइल के बारे में जानना चाहती हैं, जो लापता हो चुकी है। इसी सिलसिले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही हिरासत में हैं।
यात्रियों के लिए राहत की खबर

छुटि्टयों में ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो खुश हो जाएं। पूर्वोत्तर रेलवे बिना पैंट्री कार वाली ट्रेनों में चाय, नाश्ता, पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक और रेडी टू ईट फूड की सुविधा देगा। वहीं पैकिंग वाले नाश्ते में इडली, सांभर, वेफर्स, उपमा और पोहा भी दिया जाएगा। फिलहाल तीन दर्जन ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की जा रही है।
सोना फिर हुआ तेज

सोने ने अपनी कीमतों में तेजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पहली बार 61 हजार के पार निकल गया है। अक्षय तृतीया पर सोने की मांग और इसकी कीमतों में और भी तेजी दिख सकती है। हालांकि निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर भी मानी जा रही है। पिछले 5 सालों में सोना सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है।
ट्वीटर यूजर्स के लिए खुशखबरी

अगर आप भी ट्वीट प्रेमी हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब ट्वीटर यूजर 280 नहीं, बल्कि 10 हजार अक्षरों में ट्वीट कर सकेंगे। ट्वीटर पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन यूजर्स के लिए ही है, जो ट्वीटर की ब्लू टिक सेवा को सब्सक्राइब कर चुके हैं।