Wednesday 19 April 2023 11:50 AM IST : By Indira Rathore

मौसम विभाग ने जारी की 9 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी

बिहार, यूपी समेत 9 राज्यों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट

heatwave-hot

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में भी गरमी अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है। गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में ही कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है। पंजाब, हरियाणा में लू चल सकती है, हालांकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से कुछ राहत भी मिल सकती है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हीटवेव से महाराष्ट्र सरकार के एक कार्यक्रम में कई घंटे खुले में बैठने के दौरान 13 लोगों की मौत हो गयी थी। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अगले दो दिनों तक गरमी से राहत की उम्मीद करिए।

मुंबई में खुल गया देश का पहला एप्पल स्टोर

Apple Takes Wraps Off Its First Store In India In Mumbai

आप सभी लोग सोशल मीडिया में वायरल हो रही एप्पल के सीईओ टिम कुक की तसवीरें जरूर देख रहे होंगे। एक तसवीर में वे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाते नजर आ रहे हैं। टिम कुक मुंबई में देश के पहले एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग के सिलसिले में मुंबई आए हुए हैं। लोगों का इंतजार खत्म हुआ और अब मुंबई में देश का पहला एप्पल स्टोर खुल चुका है। यह काफी शानदार है और दिलचस्प बात यह है कि यह पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है और स्टोर में लाइन ना के बराबर इस्तेमाल की गयी है। अब 20 अप्रैल को देश का दूसरा एप्पल स्टोर दिल्ली में खुलने जा रहा है। भारत में मौजूद एक बड़े उपभोक्ता वर्ग को देखते हुए एप्पल के पास ढेर सारी नयी योजनाएं हैं।

बढ़ते बढ़ते कम हो गयी कोरोना की रफ्तार

corona-cases

पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली थी। देश में लगातार मामलों में उछाल देखने को मिल रहा था। हर दिन 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे लेकिन राहत की बात है कि बीते दो दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। सोमवार को कोरोना के लगभग 9 हजार मामले सामने आए, तो अब मंगलवार को यह संख्या साढ़े सात हजार के आसपास पहुंच गयी है। अभी भारत में कुल एक्टिव मामले 61 हजार हैं, जबकि बीते एक दिन में साढ़े छह हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। यह राहत की बात है, लेकिन अभी भीड़ से बचें और मास्क का प्रयोग करें।

समलैंगिक विवाह पर आ सकता है बड़ा फैसला

same-sex-marriage

समलैंगिक विवाह का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है और ऐसी कई याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इन याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में सरकार का पक्ष सुना जाना चाहिए। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि केंद्र ने इस मामले में याचिका दायर कर कोर्ट में इस मामले की विचारणीयता पर आपत्ति जतायी है। मेहता ने कहा था कि इस विवाह पर संसद को फैसला लेने दीजिए। लेकिन सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम इंचार्ज हैं और हमें ही तय करना होगा कि सुनवाई किस मामले की करनी है और कैसे करनी है। उन्होंने कहा कि यह इजाजत किसी को नहीं है कि वह हमें बताए कि सुनवाई करनी है या नहीं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आने वाले चरण में केंद्र की दलील भी सुनी जाएगी। गौरतलब है कि 2018 में समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया था।

यूपी बोर्ड 2023 काउंटडाउन शुरू

up-exams

यूपी बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का इंतजार अब खत्म होने को है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इसी सप्ताह रिजल्ट जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स अभी से रिजल्ट पेज को बुकमार्क कर लें। रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा एक दिन पहले की जा सकती है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। गौरतलब है कि परीक्षा की कॉपियां जांचने का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया था। छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से विभाग की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। उन्हें अपने एडमिट कार्ड तैयार रखने होंगे, ताकि वे समय पर मार्कशीट डाउनलोड कर सकें।