Monday 08 May 2023 01:26 PM IST : By Gopal Sinha

ब्रिटेन के नए राजा चार्ल्‍स थर्ड

ब्रिटेन के नए राजा चार्ल्‍स थर्ड

king-charles-III-and-camilla

70 वर्षों के बाद ब्रिटेन में किंग चार्ल्‍स थर्ड का राजतिलक समारोह 6 मई को हुआ। इससे पहले 2 जून, 1953 को उनकी मां महारानी एलिजाबेथ के सिर पर राजमुकुट शोभायमान हुआ था। मजे की बात है कि ब्रिटेन के नए राजा चार्ल्‍स थर्ड को प्रिंस से किंग बनने में 74 साल लग गए। लंदन के राजपरिवार के प्राइवेट चर्च वेस्‍टमिंटर आबे में चार्ल्‍स थर्ड और उनकी पत्‍नी कैमिला को राजा और रानी बनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर दुनियाभर के 2200 मेहमान वहां उपस्थित हुए थे, अपने देश से उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनकड़ ने इस समारोह में शिरकत की। किंग चार्ल्‍स थर्ड ने राजा बनने पर शपथ लेते हुए कहा, "मैं राज करने नहीं, सेवा करने आया हूं।" रविवार को विंडसर कासल में हुए कॉन्‍सर्ट में सोनम कपूर ने भी स्पीच दी। गौरतलब है कि समारोह में अपार धनराशि खर्च हुई, जिसका वहां कुछ लोगों ने विरोध भी किया।

हंसो हंसाओ, सेहत बनाओ

smile-image

अंग्रेजी में कहावत है ‘’लाफ्टर इन द बेस्‍ट मेडिसिन’ यानी हंसी सबसे बेहतरीन दवा है। यह बात सोलह आने सच है, जरा हंस कर, मुस्‍करा कर देखिए, दुनिया कितनी हसीन हो जाती है। हंसी के फायदों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए 1995 में डॉ. मदन कटारिया ने वर्ल्‍डवाइड लाफ्टर मूवमेंट की शुरुआत की थी और फिर 1998 में मई के पहले रविवार को वर्ल्‍ड लाफ्टर डे की शुरुआत की। दुनियाभर में लोगों के बीच भाईचारे और हंसी-खुशी का माहौल बना रहे, इसी उम्‍मीद के साथ इस बार भी 7 मई को वर्ल्‍ड लाफ्टर डे मनाया गया। तो आप भी कम से कम हंसी की एक डोज रोज ले लिया करें।

महिलाओं का जलवा अगले साल से रिपब्लिक डे परेड में

republic-day-parade

रक्ष मंत्रालय के एक प्रस्ताव के मुताबिक अगले साल यानी 2024 से गणतंत्र दिवस की परेड में मार्च करनेवाला दस्ता और बैंड वगैरह में केवल महिलाएं ही दिखायी देंगी। अगले साल की परेड योजना के बारे में सभी रक्षा विभागों को एक मेमोरेंडम भेजा गया है, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार करने को कहा गया है। प्रस्ताव के अनुसार, गणतंत्र दिवस की मार्चिंग, झांकी आदि में महिलाओं का जलवा छाया रहेगा।

आर्टिफिशियल दिल का मामला

heart-surgery

हार्ट पेशेंट के लिए एक अच्छी खबर है। आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा कृत्रिम दिल बनाया है, जिसके बारे में उम्मीद की जा रही है कि सब कुछ ठीक रहा, तो यह दुनिया का सबसे सस्ता और मॉडर्न आर्टिफिशियल दिल होगा, जिसे हृदय रोगियों में ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। फिलहाल इस हृदयंत्र नामक दिल का ट्रायल आईआईटी कानपुर की लैब और हैदराबाद की एक कंपनी में जानवरों पर किया जा रहा है। अभी हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए जो कृत्रिम दिल उपलब्ध है, उसकी कीमत 25 लाख से एक करोड़ रुपए तक है, जबकि इस हृदयंत्र की कीमत करीब 10 लाख रुपए होगी। उम्मीद है यह दिल 2025-26 तक उपलब्ध हो सकेगा।

महिलाएं तलाक के बाद पुरुषों से अधिक खुश

divorce-image

ऑस्ट्रेलिया में पारिवारिक संबंधों पर हुए एक शोध के नतीजे बताते है कि तलाक लेने के बाद महिलाएं और कुछ बुरा होने के डर से मुक्त हो जाती हैं और अच्छा महसूस करती हैं। शायद इसीलिए अभी हाल ही में एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने तलाक को सेलिब्रेट भी किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। तलाक के बाद महिलाएं अपना दुख किसी और से साझा करके हल्की हो जाती हैं, खुद को ज्यादा व्यस्त रखती हैं, जबकि तलाक लेने के बाद पुरुष अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं। तलाकशुदा महिलाओं के खुश रहने की एक और वजह यह भी है कि अब समाज में डाइवोर्सी महिलाओं को पहले की तरह हीन नजर से नहीं देखा जाता। तो जब तक संभव हो, शादी बचाइए, ना बचे तो तलाक ले कर खुश रहिए !