ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर का सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की है। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया है। हालांकि, उन्होंने अभी नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।
पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे 4400 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में शिरकत करेंगे। साथ ही, गिफ्ट सिटी के दौरा के अलावा वे 4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
भारतीय नर्सों की दुनिया के कई देशों में मांग

आज अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस है। शल्य चिकित्सा के जनक सुश्रुत के समय से मरीजों की सेवा कर रहीं नर्सों का चिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान है। भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से है जहां की नर्सों को रोगी देखभाल के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में प्रशिक्षित नर्सों की मांग ब्रिटेन, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड और सऊदी अरब में सबसे ज्यादा है। दुनिया में फिलीपींस के बाद भारतीय नर्सें ही सबसे ज्यादा काम कर रही हैं। यानी भारत को नर्सों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक कहना गलत नहीं होगा। इसके पीछे ज्यादा वेतन और अच्छी जीवनशैली भी एक वजह है।
मोका’ भीषण चक्रवात में बदलने के लिए तैयार

चक्रवात 'मोका' तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह शुक्रवार को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इस दौरान 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा भी चल सकती हैं। अनुमान है कि यह बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर बढ़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शाम 5:30 बजे चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में, पोर्ट ब्लेयर से लगभग 520 किलोमीटर पश्चिम में और कॉक्स बाजार के 1,100 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रहेगा
गर्मी की छुट्टियों में चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. बड़े-बड़े महानगरों में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग इन छुट्टियों में वापस अपने घर की तरफ रुख करते हैं. इसके चलते रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ जुटती है. ट्रेनों में कंफर्म सीट का टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रेल यात्रियों के लिए समस्तीपुर रेलमंडल से गुड न्यूज सामने आई है. गर्मी के दस्तक देते ही रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल स्टेशन से हैदराबाद के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.