कर्नाटक में कॉन्ग्रेस की जीत के मायने

देश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के हाथ से साउथ इंडिया का एकमात्र राज्य भी फिसल गया। हाल ही में हुए चुनावों में कॉन्ग्रेस को कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत मिला, जो बहुत महत्वपूर्ण सियासी घटना है। बीजेपी महज 66 सीटों पर सिमट गयी, वहीं कॉन्ग्रेस ने रेकॉर्ड 135 सीटें हासिल कर जनता का भरोसा जीता है। 10 साल बाद कॉन्ग्रेस ने सत्ता में वापसी की है। कॉन्ग्रेस इसे अपनी देशव्यापी वापसी अभियान का हिस्सा मान रही है, वहीं इससे विपक्षी एकता भी मजबूत होती दिख रही है। राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में नफरत का बाजार बंद हो गया है और मोहब्ब्त की दुकानें खुल गयी हैं। कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा, इस पर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जन खरगे फैसला करेंगे।
मोका तूफान का कहर

सुपर साइक्लोन मोका ने म्यांमार और बांग्लादेश के तटवर्ती इलाकों में रविवार को खूब कहर बरपाया। करीब 210 किलोमीटर की रफ्तार से यह टकराया, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए।तूफान के असर से समंदर से 12 फुट तक ऊंची लहरें उठीं। दोपहर के बाद यह कमजोर पड़ा, तो लोगों की जान में जान आयी। करीब 5 लाख लोगों को मोका से बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया, तमाम लोगों ने स्कूलों, मठों में शरण ले कर अपनी जान बचायी। करीब ढाई घंटे केा बाद मोका कमजोर पड़ा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार भयावहता के लिहाज से इसे कैटेगरी 5 का चक्रवात बताया गया। मोका के डर से पश्चिम बंगाल और अंडमान के समुद्री तटों पर जाने से भी पर्यटकों को रोका गया था।
मोबाइल चोरी हो जाए तो नो टेंशन

अपनी सरकार 17 मई से एक ऐसा ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है, जिससे आप अपने चोरी हुए या खो गए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकेंगे और उसका पता भी लगा सकेंगे। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक्स देश के कुछ सर्कलों में इक्विपमेंट आईडेंटिटी (सीईआईआर) सिस्टम को चला रहा है, जिसे पूरे देश में चलाने की योजना है। इससे ना केवल आपके चोरी हुए फोन की रिपोर्टिंग में सुविधा होगी, वरन अगर मोबाइल का क्लोन बना लिया गया होगा, तो उसे भी ब्लॉक करा सकते हैं। अब 15 अंकों वाला आईएमईआई नंबर की जानकारी फोन विक्रेताओं को मोबाइल बेचने से पहले बताना होगा।
स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास

आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए होनेवाले एंट्रेंस टेस्ट में अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है। स्टूडेंट इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं मैनेजमेंट, लॉ व इंजिनियरिंग में एडमिशन के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग 19 मई से शुरू होगा। उधर दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोर्टल मई के अंत में खुलने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक, 21 मई से 31 मई तक होनेवाले सीयूईटी परीक्षाओं के बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा, दिल्ली के 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया 21 मई से शुरू होगी। कल से यूजीसी की एक नयी वेबसाइट भी शुरू की जाएगी, जहां एक ही क्लिक में छात्रों और शिक्षकों को सारी जानकारी मिल जाएगी।
स्वेदशी आइटमों का जोर सेना में

अब सेना भारतीय कंपनियों से ही अपने लिए कलपुर्जे और सिस्टम खरीदेगी। रक्षा मंत्रालय ने 928 सामानें की लिस्ट जारी की है, जिन्हें देसी कंपनियों से ही खरीदा जाएगा।अभी इनके इंपोर्ट पर 715 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। अगले 5 सालों में कुछ और बड़ी चीजों की विदेशों से खरीद पर रोक लगेगी। मेक इन इंडिया का नया दौर आने ही वाला है। उधर स्वदेशी शिप, मिसाइल का टेस्ट भी कामयाब हुआ, जो शुभ संकेत है।