Wednesday 24 May 2023 11:33 AM IST : By Nishtha Gandhi

सिविल सेवा परीक्षा का क्या रहा परिणाम, कर्नाटक विधानसभा में सांसदों ने ईश्वर के अलावा और किसकी खायी कसम, साथ में जानें की सदी के अंत में क्यों झुलसेगी दुनिया...

सुपरफूड पोषण देने के बजाय बीमार कर रहा है

superfood

न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में फूड स्टडीज और पब्लिक हेल्थ के एक्सपर्ट डॉ. नेस्ले का कहना है कि आपके शरीर में से पोषण की कमी का दावा करने वाले सुपरफूड्स आपको सेहतमंद बनाने के बजाय बीमारियों का तोहफा दे रहे हैं। ज्यादातर सुपरफूड पाउडर में विटामिन व मिनरल्स आपकी दैनिक जरूरत की मात्रा से कहीं ज्यादा होते हैं। इन्हें प्रोसेस करने में किडनी खराब हो सकती है। यही नहीं विटामिन ए, डी और ई की अधिकता भी नुकसानदेह है। इनके प्रभाव को लेकर कोई क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुए।

सिविल सेवा सर्विसेज की परीक्षा में दिखी गर्ल पॉवर

upsc-topper

यूपीएससी परीक्षा के परिणाम कल घोषित किए गए। इस परीक्षा में शीर्ष 4 स्थानों पर लड़कियां रहीं। फर्स्ट रैंक लाने वाली रहीं नोएडा की इशिता किशोर, दूसरे स्थान पर बिहार की गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर हैदराबाद की उमा हराथी व चौथे नंबर पर प्रयागराज की स्मृति मिश्रा रहीं। कुछ मिला कर 34 प्रतिशत महिलाएं इस परीक्षा में सफल रहीं।

कर्नाटक विधानसभा शपथ ग्रहण समारोह में हुआ कमाल, मचा बवाल

karnataka-assembly

संसद या विधानसभा में चुने जाने पर सांसद संविधान या ईश्वर की शपथ लेते हैं, लेकिन कर्नाटक विधानसभा में नए चुने गए सांसदों ने भगवान के साथ अपने राजनीतिक गुरुओं, धर्मगुरुओं, हिंदुत्व व गोमाता, कुल देवी-देवताओं व पूर्व पार्टी प्रमुखों के नाम की शपथ ली। ऐसा पहली बार हुआ है कि शपथ ग्रहण समारोह में नियमों को दरकिनार कर दिया गया।

इस सदी के अंत तक झुलसेगी दुनिया

global-warming

पृथ्वी आयोग और नानजिंग विश्वविद्यालय के सहयोग से यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल सिस्टम्स के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए शोध को सही मानें, तो यदि दुनिया का तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ता है तो सदी के अंत तक भारत, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, फिलिपींस, पाकिस्तान, सूडान, नाइजर देशों के लगभग 2 अरब लोग इससे प्रभावित होंगे।

गले में टॉफी अटकने से बच्चे की हुई मौत

toffee

अगर आप अपने बच्चे को टॉफी देते हैं तो सावधान हो जाएं। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अभिभावकों को अलर्ट रहने की घंटी बजा दी है। जिले में बच्चे के गले में टॉफी अटकने से उसकी मौत हो गई। गौतमबुद्ध नगर जिले के कस्बा रबूपुरा के मोहल्ला शांतिनगर के रहने वाले चार साल के सान्याल ने सोमवार को दुकान से टॉफी खरीदी और खा ली। टॉफी उसकी सांस की नली में अटक गई। इससे उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसकी मौत हो गई। पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह की घटना हुई थी।