Tuesday 30 May 2023 12:44 PM IST : By Indira Rathore

आईपीएल चेन्नई के नाम, गंगा दशहरा पर हरिद्वार में जुटे श्रद्धालु्, कब शुरू होगी आगरा मेट्रो साथ में पढ़ें आज के टॉप वनिता समाचार

आईपीएल जीता चेन्नई सुपर किंग्स

ipl-winners

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वर्ष आखिरकार आईपीएल विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले दो सालों की ही तरह टीम को मिले 20 करोड़ रुपये। सोमवार 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेट से हराया। गुजरात की टीम को भी साढ़े 12 करोड़ की धनराशि दी गई। टीमों को कई अन्य अवॉर्ड भी दिए गए। गौरतलब है कि मैच में ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड, प्लेयर ऑफ द मैच, कैच ऑफ द सीजन जैसे कई अवॉर्ड शामिल हैं।

आज है गंगा दशहरा, हर की पौड़ी पर लगा मेला

ganga-dussehra

मंगलवार 30 मई को गंगा दशहरे पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से आए श्रद्धालु यहां डुबकी लगाने पहुंचे हैं। कहा जाता है कि मां गंगा के अवतरण पर यहां स्नान करने से 10 तरह के पाप धुल जाते हैं। स्नान के बाद 10 तरह की मिठाई, 10 फल, 10 वस्त्र मां गंगा को अर्पित किए जाते हैं। दूध, दही, शहद आदि भी मां को चढ़ाया जाता है। सुबह स्नानादि के बाद दोहर में मां गंगा का पूजन होगा और दोपहर से ही ज्येष्ठ एकादशी शुरू हो जाएगी। 31 मई को निर्जला एकादशी का व्रत होगा।

आगरा मेट्रो का कार्य प्रगति पर

agra-metro

आगरा मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है और इस साल के अंत तक इसके शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। आगरा कैंट से यमुना पार के कालिंदी विहार तक मेट्रो चली जाएगी। इसमें 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार आगरा में मेट्रो ट्रेन लगभग 29 किलोमीटर चलाई जाएगी। पहले चरण में ताज पूर्वी से सिकंदरा के बीच 14 किलोमीटर की दूरी तय होगी, जिसमें 14 स्टेशन हैं। दूसरे चरण में आगरा कैंट से यमुना पार के कालिंदी विहार कॉलोनी तक ट्रेन चलेगी, जिसकी दूरी लगभग साढ़े 15 किलोमीटर है, इसमें भी 14 स्टेशन हैं।

नहीं थम रही मणिपुर हिंसा

manipur-riot

मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है और साथ ही बदमाश सक्रिय हो गए हैं। ये इंफाल में सुरक्षा प्रतिष्ठानों से हथियार छीनने की जुगत में लगे हैं। सोमवार को करीब 100 से ज्यादा लोग इंफाल पूर्व में 7वीं बटालियन मणिपुर राइफल्स के गेट पर जमा हुए। हालांकि सेना ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। ऐसा ही कुछ अन्य जगहों पर भी हुआ। बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान सुरक्षाकर्मियों को कई जगहों से हथियार भी प्राप्त हुए हैं। इस बीच मणिपुर सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी गलत जानकारी और अफवाहें फैलाता नजर आया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

आज है हिंदी पत्रकारिता दिवस

hindi-patrakarita-diwas

आज यानी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस है। ढेरों चुनौतियों, दबावों, आपातकाल, अघोषित आपातकाल के बीच भी भारतीय प्रेस और हिंदी पत्रकारिता ने अपनी विकास यात्रा शानदार ढंग से जारी रखी है और अब आने वाले तीन वर्षों में यह अपने 200 साल भी पूरे कर लेगी। दरअसल 30 मई 1826 को कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू हुआ था, जिसे हिन्दी का पहला समाचार पत्र कहा जाता है। इसका प्रकाशन जुगल किशोर शुक्ल ने किया था। यह हर मंगलवार को प्रकाशित होता था। हालांकि इसकी उम्र बहुत कम रही और प्रकाशन के एक ही वर्ष बाद दिसंबर 1827 में ब्रिटिश हुकूमत के असहयोग के कारण इसे बंद करना पड़ा।