Friday 26 May 2023 11:21 AM IST : By Ruby Mohanty

संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार, कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि ने इंसानों के हार्मोन का संतुलन बिगाड़ा, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता जानिए और भी खास खबरें

संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार

new-parliament-building


केंद्रीय वित्त मंत्रालय गुरुवार को संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करने का एलान किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी।सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा और साथ ही सिक्के पर अशोक स्तंभ भी उकेरा जाएगा। सिक्के की बांयी तरफ देवनागरी भाषा में भारत और इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा।

कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि ने इंसानों के हार्मोन का संतुलन बिगाड़ा, CSIR के वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

csir-Logo

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अधीन राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान की निदेशक प्रो. रंजना अग्रवाल ने भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ (आईडब्ल्यूएसए) के सहयोग से आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परिचर्चा सत्र में चिंता जाहिर की कि कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि होने से इंसानों के हार्मोन, चयापचय और उनका समग्र भावनात्मक संतुलन प्रभावित हुआ है। इसके चलते तनाव, अवसाद, चिंता जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियां आम होने लगी हैं। हम आमतौर पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते हैं, लेकिन सामाजिक कलंक हमें मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने से रोकता है। हालांकि मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।


पांच शहरों में विकसित होगी यूनानी चिकित्सा, आयुष और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने किया करार

ministry-ayush


यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय आयुष और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत पहली बार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 45 करोड़ रुपये का अनुदान मंजूर किया है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत कुल 45.34 करोड़ रुपये के इस बजट का इस्तेमाल हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, सिलचर और बेंगलुरु में यूनानी चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाएगा।


कांग्रेस का दो दिवसीय चुनावी रणनीति पर मंथन

congress


कर्नाटक में चुनावी सफलता के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी अपनी तैयारियों और चुनावी संभावनाओं पर शुक्रवार से दो दिवसीय मंथन शुरू करेगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश और राजस्थान इकाइयां आज यानी शुक्रवार को अपनी तैयारियों और उठाए जाने वाले कदमों पर अलग-अलग चर्चा करेंगी। इसके अलावा पार्टी 27 मई को छत्तीसगढ़ पर रणनीतिक बैठक करेगी। तेलंगाना और मिजोरम के लिए रणनीतिक बैठकें बाद में होंगी।


पहाड़ों पर मौसम बिगड़ा । जम्मू-कश्मीर में 4 और हिमाचल में 2 की मौत

cyclone


पहाड़ों पर आंधी-बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आंधी के कारण पेड़ गिरने से जम्मू-कश्मीर में चार और हिमाचल प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने व हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी।