Thursday 24 September 2020 10:01 PM IST : By Gopal Sinha

पुराना मोबाइल बेचने से पहले ध्यान रखें ये बातें

mobile

अाज टेक्नोलॉजी जिस रफ्तार से अागे बढ़ रही है, उसमें हमारा अाज खरीदा गया मोबाइल कुछ ही महीनों में अाउटडेटेड हो जाता है। ऐसे में एक ही उपाय रह जाता है कि बेच डालो अपने इस पुराने मोबाइल को अौर ले लो एक नया स्मार्टफोन। लेकिन अपना पुराना मोबाइल बेचने से पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर कर लें-
⇛ अाज मोबाइल में हम ढेरों जरूरी सूचनाएं, अांकड़े स्टोर करके रखते हैं। अगर मोबाइल बैंकिंग करते हैं, तो हो सकता है अापने सिक्योरिटी पिन वगैरह भी सेव करके रखा हो। मोबाइल बेचने से पहले इन व्यक्तिगत सूचनाअों को फोन से पूरी तरह हटा दें।
⇛ मोबाइल बेचने से पहले अपने सारे डाटा का किसी दूसरे फोन में बैकअप ले लें। अगर अाप अाईफोन बेच रहे हैं, तो सेटिंग्स में जा कर अाईक्लाउड में स्टोरेज व बैकअप में अपने इस फोन का डाटा बैकअप लें। क्लाउड में बैकअप किया डाटा अाप बाद में अपने नए फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
⇛ अगर अाप अपना पुराना एंड्रॉयड फोन बेचना चाह रहे हैं, तो अाप यूएसबी कॉर्ड से अपने फोन को कनेक्ट करके किसी कंप्यूटर में फोन का सारा बैकअप ले सकते हैं। इसके अलावा, एंड्रॉयड यूजर फोन की सेटिंग्स में जा कर गूगल सिंक इनेबल करके अपने गूगल अकाउंट में अॉटोमैटिक बैकअप ले सकते हैं। नए फोन में अपना गूगल अकाउंट साइन इन करके अाप सारा बैकअप दोबारा पा सकते हैं। कुछ एप्स की मदद से भी अपने फोन के डाटा का बैकअप ले सकते हैं।   
⇛ अाप अपने फोन के डाटा को एनक्रिप्ट करके उसे दूसरों के लिए ना पढ़ने योग्य बना सकते हैं। अाईफोन में एनक्रिप्शन का डिफॉल्ट अॉप्शन होता है, एंड्रायड फोन में इसे मैनुअली करना होगा। अाप फोन के सेटिंग्स में सिक्योरिटी मेन्यू में जा कर एनक्रिप्ट डिवाइस को टैप कर दें। इसमें थोड़ा समय लगेगा, एक बार डाटा एनक्रिप्ट हो जाने पर अापका डाटा कोई दूसरा नहीं पढ़ पाएगा।
⇛ अपना फोन किसी को बेचने से पहले उसे फैक्टरी रीसेट करना बेहद जरूरी है। अाप मैनुअली अपने फोटोज, डाटा वगैरह डिलीट कर देते हैं, लेकिन कई चीजें फोन में रह जाती हैं, जिन्हें हमेशा के लिए रिमूव करने के लिए फैक्टरी रीसेट करना होता है। अाईफोन में अाप सेटिंग्स मेन्यू में जाएं, जनरल टैप करें अौर उसमें रीसेट सेलेक्ट करें। अंत में इरेज अॉल कंटेंट पर टैप करें, अापके फोन का सारा डाटा पूरी तरह से फोन से डिलीट हो जाएगा।
⇛ एंड्रॉयड फोन में मेन्यू बटन दबा कर सेटिंग्स में जाएं, प्राइवेसी सेलेक्ट करें अौर फिर फैक्टरी डाटा रीसेट टैप कर दें। कुछ ही देर में फोन से सारा डाटा रिमूव हो जाएगा।
⇛ फोन से सिम कार्ड अौर मेमोरी कार्ड निकालना ना भूलें। इन्हें निकालने का तरीका हर फोन का अलग-अलग होता है। बेहतर होगा अाप फोन के साथ अाए मैनुअल को पढ़ कर इसे जान लें। पुराने फोन से निकाले गए सिम अौर मेमोरी कार्ड को नए फोन में लगाने तक सुरक्षित तरीके से रखें।
⇛ अपने पुराने फोन की बेस्ट प्राइस पाने के लिए इसका अच्छा दिखना भी जरूरी है। इस्तेमाल करते हुए फोन की बॉडी गंदी हो गयी हो, तो उसे साफ सूखे कपड़े से पोंछ दें। स्क्रीन गार्ड लगा रखा हो अौर उसमें स्क्रैच दिख रहे हों, तो बेहतर है उसे निकलवा दें।
⇛ जब अापने फोन खरीदा था, तो क्या उसका बॉक्स अौर बिल संभाल कर रख दिया था? पुराना फोन बेचते समय कई बार इसकी जरूरत पड़ती है। कई लोग एेसे होते हैं, जो किसी पचड़े में फंसने से बचने के लिए अापसे अापके फोन का अोरीजिनल बॉक्स अौर इनवॉयस मांगेंगे, ताकि तसल्ली हो जाए कि जो फोन अाप बेच रहे हैं वह अापका ही है।