Wednesday 30 October 2024 04:51 PM IST : By Pariva Sinha

दीवाली गेम नाइट पर ट्राई करें ये मजेदार गेम्स

game-1

दीवाली की पार्टी साल की सबसे हैपनिंग इवेंट बन जाती है। त्योहार के साथ पार्टी भी की जाती है, जिसमें कई गेम्स आपकी पार्टी को बोरिंग होने से बचा सकते हैं।

जेंगा

game-4

दोस्तों के साथ दीवाली पार्टी पर कई तरह के गेम्स खेले जा सकते हैं, लेकिन जेंगा सभी को पसंद आता है। यह गेम खेलने में आसान होने के कारण बहुत पसंद किया जाता है। गेम खेलने के लिए जेंगा टाइल्स को एक के ऊपर एक बैलेंस करते हुए रखें। टावर तैयार हो जाने पर अपनी बारी आने पर टावर में कहीं से भी एक टाइल निकालते जाएं। टाइल सावधानी से निकालनी है, जिससे टावर हिले या गिरे नहीं। जिससे टावर टूट जाए, वह आउट हो जाता है।

इयरबड्स और कॉइन्स

टेबल पर रखे सिक्कों को दो इयरबड्स की मदद से एक-एक करके उठाएं और जार के अंदर रखें। एक मिनट के अंदर जो सबसे ज्यादा कॉइन्स रखे, वह विनर होगा।

बिंदी और पोस्टर

इस गेम को खेलने के लिए अपने पसंद की कुछ सेलेब्रिटीज की फोटोज का पोस्टर प्रिंट, बिंदी के पैकेट और ब्लाइंड फोल्ड करने के लिए कपड़ा चाहिए। सेलेब्रिटी का पोस्टर प्रिंट करके किसी बोर्ड या दीवार पर मास्किंग टेप से चिपका लें। अपने दोस्तों की अांखों पर पट्टी बांध कर उनके हाथ में बिंदी का पैकेट दें। पोस्टर पर बनी सेलेब्रिटी के माथे पर सही जगह पर बिना देखे बिंदी लगानी है। हर प्लेअर को बिंदी सही जगह लगाने के 3 मौके दें। जीतने पर मिठाई या नमकीन का दीवाली हैंपर दे सकते हैं।

बाॅक्स और टॉफी

4 डब्बे लें और खोल कर एक लाइन से टेबल पर सजा दें। टेबल पर दो हिस्सों में 3 से 4 पैकेट कलरफुल टॉफी बिखेर दें। हर बाॅक्स में एक कलर जैसे रेड, ब्लू, ग्रीन, येल्लो कलर रख दें। अब एक मिनट का टाइमर लगाएं और दो-दो प्लेअर के बीच कॉन्टेस्ट कराएं। प्लेअर्स को एक मिनट के अंदर बाॅक्स में रखे कलर के जेम्स उसी बाॅक्स में एक हाथ से रखने हैं। जो सबसे ज्यादा जेम्स रखे, वही विनर है। विनर को पसंद का गिफ्ट दें।

बेलन और बैंगल्स

game-3

दो कप को उल्टा करके रखें। उसमें 10 चूडि़यां एक क्रम में रखें। दोनों कप्स को दूरी पर रख कर उनके ऊपर ब्रिज बनाते हुए बेलन रखें। एक कप से एक-एक करके चूड़ी उठा कर बेलन में बिना टच कराए दूसरे कप में डालें।

कैंडल और कॉइन्स

game-2

एक सीधी लाइन में 6 टी-लाइट कैंडल्स या मोमबत्तियां लगाएं। हर कैंडल के सामने एक करेंसी नोट चिपका दें। 10 रुपए से शुरू करते हुए 20, 50, 100, 200 और 500 के नोट आखिरी कैंडल तक लगाएं। एक निश्चित दूरी से फूंक मार कर पहली कैंडल से शुरू कर लाइन में लगी सारी कैंडल्स बुझाने की कोशिश करें। जहां तक कैंडल बुझ जाएं, उनके सामने रखा नोट प्लेअर जीत जाएंगे।

फ्लिप द ग्लास

फ्लिप द ग्लास दो तरीके से खेला जा सकता है। पेपर के खाली गिलास को टेबल के कोने पर रखें। गिलास को थोड़ा बाहर रखें और उंगली से इस तरह उछालें कि गिलास उल्टा हो कर खड़ा रहे। गिलास टेढ़ा या गिरना नहीं चाहिए।

दूसरे गेम के लिए 3 गिलास लें और उन में से एक के नीचे 500 का नोट या कोई इनाम रखें। गिलास की फेरबदल करें और इनाम वाला गिलास एक ही बार में पहचानने को कहें।