Wednesday 03 February 2021 11:46 AM IST : By Nishtha Gandhi

समझें सेल का खेल

sale

कंप्यूटर और मोबाइल की स्क्रीन पर खुलने वाली शॉपिंग साइटों पर, बाजार की दुकानों में सब जगह सेल, धमाका सेल, बंपर सेल की आजकल बाढ़ सी आयी हुई है। मन करता है कि सब कुछ खरीद लें, जिसकी वजह से बाद में कई बार पछतावा भी होता है। सेल का फायदा जरूर उठाएं, लेकिन इसके झंझट में ना फंसें, तो अच्छा है-

जब दुकान में जाएं

- सेल चाहे कपड़ों की हो, या फिर घरेलू सामान की, जाने से पहले एक लिस्ट बना लें। अकसर ग्रॉसरी शॉपिंग के स्टोर में ऐसी चीजें सबसे आगे रखी होती हैं, जो बच्चों को आकर्षित करती हैं। जैसे कि बिस्कुट, नमकीन, तरह-तरह की सॉस आदि। जब तक आप दाल, आटे, चावल के सेक्शन में पहुंचते हैं, तब तक आपकी ट्रॉली आधी से ज्यादा उन चीजों से भर चुकी होती है, जो आपको खरीदनी ही नहीं थीं। लिस्ट पास में होने से फायदा यह होता है कि आप सबसे पहले वे चीजें उठाते हैं, जो आपको खरीदनी हैं।

- आपका सेल का साथी ऐसा होना चाहिए, जो आपको बेवजह खर्च करने से रोक सके। कई बार दो सहेलियों के जाने का फायदा यह भी होता है कि आप एक के साथ एक फ्री के ऑफर का फायदा उठा सकती हैं। इससे एक की कीमत में दो चीजें मिल जाती हैं।

- जिन नूडल्स, सूप, चिप्स, बिस्कुट, सॉस पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर मिलता है, उनकी एक्सपायरी डेट भी चेक जरूर करें। कहीं ऐसा ना हो कि पुराना स्टॉक निकालने के चक्कर मेें यह ऑफर आपको दिया जा रहा हो।

- फ्रोजन फूड, चीज, बटर, चीज स्प्रेड व रेडी टू ईट फूड के महंगे और अच्छे ब्रांड्स पर आप को ज्यादातर 2 प्लस 1 का ऑफर मिलेगा। जरा गौर करें, जिस फ्रोजन फूड का आमतौर पर एक पैकेट खरीदने से आपका काम चल जाता है, उसका एक फ्री पैकेट पाने के लालच में आपको दो पैकेट खरीदने पड़ जाते हैं। यानी डबल पैसे खर्च।

- सेल में कपड़े खरीदते समय, सस्ते के चक्कर में एक के बजाय दो ड्रेस तक खरीदना तो ठीक है, लेकिन अगर आप 4-5 एक्स्ट्रा ड्रेसेज खरीद लेंगी, तो यह समझदारी नहीं कहलाएगी। फैशन अब तेजी से बदलता है, आप सारी ड्रेसेज ठीक से पहन भी नहीं पाएंगी और वे आउट ऑफ फैशन हो जाएंगी।

- अगर किसी अच्छे ब्रांड की ऑफ सीजन सेल हो, तो आप बच्चों के लिए अगले सीजन के कपड़े खरीद कर रख सकती हैं, लेकिन बच्चों के कपड़े 1-2 साइज बड़े खरीदें।

- जिस चीज की कीमत 80-90 प्रतिशत तक कम हो कर आपको सेल में मिल रही हो, उसे खरीदने से पहले अच्छी तरह से परख लें। वह पुराना स्टॉक, घटिया क्वॉलिटी, बड़े वेंडर द्वारा रिजेक्ट किया माल या डिफेक्टिड पीस भी हो सकता है।

जब ऑनलाइन शॉपिंग करें

- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कोई भी चीज सिलेक्ट करके फौरन पेमेंट ना कर दें। पहले सभी चीजों को शॉपिंग कार्ट में इकट्ठा करें और ऑर्डर फाइनल करने से पहले एक बार रिव्यू करें।

- ऑनलाइन साइट्स पर फ्रॉड का काफी रिस्क रहता है। किसी पॉपुलर ब्रांड की स्पेलिंग में थोड़ा सा फर्क करके अकसर छोटी कंपनियां अपना घटिया सामान बेच देती हैं।

- ऑनलाइन सेल में आपको कितना फायदा मिल रहा है, इसे आम दिनों से भी कंपेयर करके देखें। आम दिनों में शॉपिंग साइट्स आपको कुछ ना कुछ डिस्काउंट देती रहती हैं।

- सेल के दौरान जाने-पहचाने ब्रांड्स की चीजें ही खरीदें। कोई बड़ा पोर्टल खोलने के बजाय उस ब्रांड की ही साइट खोल कर शॉपिंग करें।

- पेमेंट के ऑप्शन में हमेशा कैश ऑन डिलीवरी ही सिलेक्ट करें। कैशबैक के लालच में अपनी निजी जानकारी हर साइट पर शेयर ना करें।

- ऑनलाइन पेमेंट करनी हो, तो उस अकाउंट से करें, जिसमें पैसे कम हों। पेटीएम या किसी मोबाइल वॉलेट में भी पैसे कम ही रखें। इससे भी आप फ्रॉड से बचे रहेंगे।