Monday 06 November 2023 04:07 PM IST : By Pariva Sinha

इस धनतेरस सिर्फ 20 हजार में खरीदें खास गैजेट्स

1710643579

दीवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है। इस शुभ दिन पर नया सामान खरीदना अच्छा माना जाता है, जैसे सोना या चांदी, ब्रास, बरतन या नए गैजेट्स लेने के लिए भी यह समय शुभ माना जाता है।

ज्वेलरीः धनतेरस पर ब्रास, सोने और चांदी के सिक्के या ज्वेलरी ले सकते हैं। बदलते समय के साथ अब इलेक्ट्रॉनिक चीजें या जरूरत की कोई भी चीज ऑनलाइन ले सकते हैं।

dt-03

मिनी प्रोजेक्टरः गेमिंग और एंटरटेनमेंट गैजेट्स घर पर भी थियेटर का एक्सपीरिएंस दे सकते हैं। अगर आप मूवी देखना या बिन्ज वॉच करना पसंद करते हैं, तो यह मिनी प्रोजेक्टर ले सकते हैं, जो 4K क्वाॅलिटी में आपके मूवी एक्सपीरिएंस को थियेटर जैसा बना देगा।

1311685394

मोबाइल फोनः धनतेरस पर गैजेट्स भी ले सकते हैं। बजट में कई अच्छे एंड्रॉयड फोन ले सकते हैं, जिसमें अच्छी कैमरा क्वाॅलिटी, साउंड क्वाॅलिटी और कई फीचर्स मिल जाएंगे।

2010641399

पोलरॉइड कैमराः अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है और आप ट्रेवल भी करते हैं, तो इस तरह का इंस्टेंट कैमरा आपके लिए परफेक्ट है। आपके एक क्लिक पर आप अपने हर फन मोमेंट को एलबम या अपनी वॉल पर कैप्चर करके तुरंत लगा सकते हैं ।

मल्टी यूटिलिटी सिंकः अगर बजट है, तो आप बरतन के साथ मल्टी यूटिलिटी सिंक इंस्टॉल करा सकते हैं, जिससे आपका सिंक ऑर्गनाइज्ड रहेगा। सब्जियां धोने से ले कर बरतन और ग्लास-बॉटल जैसी चीजें भी अच्छी तरह हैंड स्प्रे सिस्टम से साफ हो जाएंगी।

315403328

रोबोट वैक्यूम क्लीनरः घर की सफाई सबसे ज्यादा समय लेती है और यह गैजेट आपका घर अच्छी तरह से क्लीन कर देगा और आपको आराम करने का मौका देगा।

स्मार्ट टीवीः स्मार्ट टीवी में कई ऑप्शन हैं एचडी डिस्प्ले और डोल्बी साउंड क्वॉलिटी है। स्मार्ट टीवी में सभी तरह के ओटीटी प्लेटफाॅर्म के एप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटरटेनमेंट के लिए आपके गेमिंग कंसोल भी कनेक्ट कर सकते हैं।