Wednesday 29 May 2024 03:14 PM IST : By Indira Rathore

घर में पेट्स हों तो गरमियों में उनकी देखभाल से जुड़ी खास बातें जानें

pet-1

घर में फिश हो या बर्ड्स, डॉग हो या कैट, सभी को गरमी तंग करती है। कभी कुत्ते-बिल्ली आइसक्रीम देख ललचाते हैं, तो कभी बाथ टब या पानी के पाइप के ही पास रहना इन्हें भाता है। हर पेट किसी नन्हे बच्चे जैसी ही केअर चाहता है। तो इस सीजन अपने पेट्स की केअर कुछ इस तरह करें, ताकि गरमी में भी वे रहें सुपर कूल।

- इस सीजन पेट्स को पेट संबंधी समस्याएं तेजी से हो रही हैं। खासतौर पर पालतू डॉगी में मसल क्रैम्प, थकान, वॉमिटिंग, हीट स्ट्रोक या डायरिया जैसे लक्षण दिख रहे हैं। ऐसे में अगर आप उनकी प्रोटीन डाइट को ले कर बहुत सजग हैं, तो इस सीजन उनके खाने से प्रोटीन की मात्रा थोड़ी कम करके देखें। इसके बजाय उन्हें छाछ, दही या फ्रूट्स दे कर देखें। उनकी बहुत सी तकलीफें दूर हो जाएंगी।

- अगर आपके डॉगी फर वाले हैं, तो उनकी ट्रिमिंग का खास खयाल रखें। उन्हें हर रोज नहलाएं या दिन में 2 बार गीले टॉवल में लपेटें। हफ्ते में एक बार उनके बाल ट्रिम करें, कोई अच्छा मिंट-सिट्रस पाउडर या स्प्रे करें।

- गरमी कितनी भी हो, उन्हें सुबह-शाम बाहर जरूर टहलाएं। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्यास्त के बाद उन्हें थोड़ी वॉक और एक्सरसाइज कराएं। गरमियों में स्विमिंग कुत्तों को बहुत भाती है। अगर आपके घर में कोई बड़ा बाथ टब है, तो पानी भर कर उन्हें कुछ देर उसमें रहने दें। इसमें उन्हें मजा आएगा और गरमी से राहत भी मिलेगी।

- आपके घर में चिड़िया है, तो उनके आसपास टेंपरेचर का ध्यान रखें। उन्हें खुली और हवादार जगह पर ही रखें। पानी खूब दें। अगर गरमी ज्यादा है, तो उन्हें पंखे या कूलर के आसपास ही रखें। उन पर पानी का छिड़काव करते रहें या फिर किसी बड़े बरतन में पानी भर कर उन्हें उसमें तैरने दें।

pet-2

- फिश पॉन्ड रखते हों, तो यह जानना जरूरी है कि मछलियों के लिए 29-30 डिग्री टेंपरेचर से अधिक गरमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए एक्वेरियम जिस कमरे में हो, वहां कूलर या एअर कंडीशनर जरूर लगवाएं। हर हफ्ते एक्वेरियम का लगभग आधा पानी बदलते रहें। टैंक को वहां रखें, जहां धूप ना आती हो। इन दिनों एक्वेरियम के लिए खास तरह के फैन भी मार्केट में उपलब्ध हैं। इन्हें लगवाने से पॉन्ड का टेंपरेचर 4-5 डिग्री तक कम किया जा सकता है।

- अपने पशुओं को घर के उस सेफ जोन में रखें, जहां धूप कम आती हो, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कम हों, पंप, गीजर, हीटर या लाइट्स कम हों, क्योंकि इनसे भी टेंपरेचर बढ़ता है। अपने घर में ऐसी चीजों का उपयोग गरमी में कम से कम करें, आपके पेट्स राहत महसूस करेंगे।

- गरमियों में अगर पशुओं को बाहर घुमाने ले जा रहे हैं, तो कभी भी गाड़ी में उन्हें अकेले ना छोड़ें। गाड़ी में उनके साथ कोई हो और एसी ऑन रहे, तभी उन्हें छोड़ें।

- अपने पशुओं को घर के उस सेफ जोन में रखें, जहां धूप कम आती हो, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कम हों।

- गरमियों में कई फल ऐसे होते हैं, जो पेट्स को पसंद आते हैं। तरबूज, खीरा, केला, संतरा अगर उन्हें पसंद हो, तो जरूर दें। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए सिट्रस या पानी वाले फल उन्हें ज्यादा दें। सुनिश्चित करें कि उनके बरतन में पानी हमेशा भरा रहे।

- गरमियों में घर पर उन्हें कॉलर बेल्ट या लीश से ना बांधें। अगर वे नुकसान नहीं करते हैं, तो उन्हें खुला ही रखें। उनके प्रोडक्ट्स चुनते हुए ध्यान रखें कि उनमें किसी तरह का मेटल या नुकसानदेह तत्व ना हो।

- अगर वे बहुत परेशान, थके हुए या सुस्त दिखें, तो तुरंत उन्हें डॉक्टर को दिखाएं। दोपहर के वक्त उन्हें बाहर ना निकालें। अगर डॉक्टर को घर पर बुला सकते हैं, तो यह उनकी सेहत के लिए बेहतर होगा।