Thursday 06 June 2024 05:11 PM IST : By Ruby Mohanty

क्या आपके घर में भी पेट्स की वजह से बदबू रहती है, आजमाएं ये टिप्स

pets-and-home-smell

कभी आपने यह सोचा कि पेट्स रखना आपका शौक भले ही है, पर इससे आपके घर से गंध भी आ सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि पेट्स के साथ रहते-रहते उनसे आने वाली गंध आप महसूस ही नहीं कर पाते। पर कोई दूसरा आपके घर आता है, तो हो सकता है उसे आपके घर से दुर्गंध आए। इसीलिए यह जरूरी है पेट्स रखने वाले परिवार के सदस्य सफाई को ले कर कुछ बातें ध्यान में रखें।

कैसे रखें घर साफ

- पेट्स चाहे कुत्ता हो या बिल्ली, उनके बाल झड़ते ही हैं, जिसे सामान्य झाड़ू से साफ बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए सबसे आसान और कारगर उपाय है रेगुलर वैक्यूम क्लीन का इस्तेमाल किया जाए। सोफा, फर्नीचर, कार्पेट, फ्लोर को वैक्यूम क्लीनिंग करें।

- पेट्स रखते हैं, तो कभी-कभी घर की डीप क्लीनिंग भी करें। इसके लिए आप प्रोफेशनल को भी घर की सफाई के लिए बुला सकते हैं, जिसमें वे सोफा और कार्पेट की स्टीम क्लीनिंग करते हैं। अगर सोफा कवर लगाते हैं, तो आप महीने में दो बार कवर को लॉन्ड्री वॉश कर सकते हैं।

- घर की गंध को दूर करने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए बेकिंग सोडा परफेक्ट है। अगर फर्नीचर पर रिमूवल कवर नहीं है, तो आप सॉफ्ट ब्रश इस्तेमाल कर सकती हैं। विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी मिक्स करके बोतल में रखें। इसे परदे, कार्पेट और डॉग बेड पर भी स्प्रे कर सकते हैं। जब भी टॉवल और बेडशीट जैसे कपड़े धोएं, डिटरजेंट में एपल विनेगर की कुछ बूंद मिलाएं।

घर महके सदा

- पेट्स के बाल, सलाइवा, यूरिन, गंदगी की वजह से गंध आती है। अगर आपको लगता है कि पेट्स के बेड से बहुत गंध आने लगी है और उसे धो नहीं सकते हैं, तो उसे बदल दें।

- पेट्स को समय-समय पर नहलना, धूप और हवा में घुमाने के अलावा घर में क्रॉस वेंटिलेशन का भी ध्यान रखें। इससे पेट्स से और आपके घर से गंध नहीं आएगी। पेट्स को नहलाने के लिए जब भी शैंपू आदि का इस्तेमाल करें, तो इसमें एक छोटा चम्मच विनेगर भी मिला लें। बालों में शाइन भी आएगी और पेट्स से बदबू भी नहीं आएगी।

- अगर घर में एअर प्यूरीफायर लगाएं, तो हवा में पैदा होने वाले बैक्टीरिया और फंगस भी कंट्रोल होते हैं। घर की दुर्गंध दूर होती है।

1043814685

- घर को सुगंधित करने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। असेंशियल ऑइल डिफ्यूजर, सेंटेड कैंडल और ताजे फूलों से घर सजाएं।