Tuesday 29 June 2021 03:55 PM IST : By Team Vanita

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो घर में कभी नहीं होगा शॉर्ट सर्किट

short-circuit

घरों में शार्ट सर्किट से आग लगने का खतरा अधिक होता है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

- हमेशा अच्छी क्वॉलिटी की ब्रांडेड तारें लगवाएं। सस्ती तारें खरीदने से बचें। तारें सही कंडीशन में होनी चाहिए। कहीं से कटी-फटी ना हों। खराब तारें तुरंत बदलें। हर 5 साल में इलेक्ट्रिशियन को बुला कर घर की तारें चेक कराते रहें।

- मेन सर्किट पर पूरा लोड डालने के बजाय दो बोर्ड बना कर लोड को बांट दें। मीटर बॉक्स भी लकड़ी के बजाय मेटल का लगाएं। इससे आग लगने का खतरा कम हो जाता है।

- टोस्टर, मिक्सी या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस का इस्तेमाल करने के बाद स्विच ऑफ कर दें और प्लग निकाल दें। गलती से भी एप्लाइंसेस का स्विच ऑन रह जाए, तो इससे आग नहीं लगेगी।

- एक ही इलेक्ट्रॉनिक सॉकेट में मल्टीप्लग लगा कर ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस ना लगाएं, लोड बढ़ जाने से स्पार्किंग हो सकती है। एक्सटेंशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस ना चलाएं।

- हर इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लगातार चलाने की तय सीमा होती है। जरूरत से ज्यादा चलाने पर इलेक्ट्रिक आइटम गरम हो जाते हैं और आग लगने का कारण बन सकते हैं। हर प्रोडक्ट की पैकिंग पर यह जानकारी होती है। निर्देशों के अनुसार आइटम को चलाएं।

- बाथरूम में स्विच ऊंचाई पर लगाएं, ताकि नहाते या कपड़े धोते समय पानी उस पर ना गिरे। पानी गिरने से भी स्पार्क हो सकता है। बेहतर होगा कि बाथरूम के अंदर स्विच ना लगाएं।

- घर के मेन बिजली बोर्ड में ब्रांडेड क्वॉलिटी  के एमसीबी लगाएं। इन्हें एप्लाइंसेस की पावर रेंज के हिसाब से लगाएं।

- फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबड़ साफ रखें, वरना दरवाजा सही से बंद नहीं होगा। इससे कंप्रेशर के गरम होने से शार्ट सर्किट हो सकता है।

- एसी के लिए हमेशा एमसीबी स्विच लगाएं। नॉर्मल या पावर स्विच में प्लग ना लगाएं।

- गरमियों की शुरुआत में ही एसी की सर्विस करा लें। बिना सर्विस कराए ना चलाएं। बिना सर्विस कराए चलाने पर यह बिजली अधिक खर्च करता है। इससे ना केवल वायर पर लोड बढ़ता है, बल्कि एसी जल भी सकता है। शार्ट सर्किट से घर में आग भी लग सकती है। जब न्यूट्रल, फेज और अर्थ, तीनों वायर या कोई दो वायर आपस में टच हो जाती हैं, तो शार्ट सर्किट होता है।

- ट्रांसफार्मर के प्लग को समय-समय पर चेक करें, ताकि उसकी कोई तार ढीली ना हो। ढीली तारें कस दें, ताकि स्पार्किंग ना हो। एसी के प्लग की भी जांच करते रहें। यह धीरे-धीरे गरम हो कर खराब होने लगता है या काला पड़ जाता है। ध्यान ना देने पर आग पकड़ सकता है।

शार्ट सर्किट से आग लग जाने पर 

- मेन सर्किट को बंद कर दें और फायर एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल करें। यह नहीं है, तो आग पर मिट्टी या रेत डालें। इलेक्ट्रिकल फायर में पानी का इस्तेमाल ना करें, इससे करेंट लग सकता है।

- घर में सब लोगों को पता होना चाहिए कि मेन स्विच कहां हैं और इसे कैसे बंद करना है। घर पर फायर एक्सटिंग्यूशर रखा है, तो इसे चलाने का तरीका भी सभी मेंबर्स को आना चाहिए।

- घर से बाहर जाते समय सभी स्विच और इनवर्टर बंद करें।