Thursday 25 May 2023 04:35 PM IST : By Gopal Sinha

आपका पैसा कहां सेफ है

paisa-1

आम आदमी के लिए अपना पैसा बैंक में रखना सबसे सुरक्षित माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ ऐसे वाकये हुए हैं, जिनसे लोगों का भरोसा वित्तीय संस्थानों पर से उठ सा गया है। वैसे भी बैंकों की बचत खाते में जमा राशि पर इतना कम ब्‍याज मिलता है कि लोगबाग सोचने पर मजबूर हैं कि क्‍यों ना बचत का पैसा किसी ऐसी योजना में लगाया जाए, जहां अधिक रिटर्न भी मिले और पैसा डूबने का खतरा भी ना रहे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंक अपने यहां जमा राशि पर पहले के मुकाबले अधिक रिटर्न देने लगे हैं। आइए, जानते हैं बैंकों और पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्‍कीमों के बारे में, जहां आप अपने पैसे लगा सकते हैं-

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम

अपने देश में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है और अब बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतर रिटर्न देनेवाली स्‍कीमें ला रहे हैं। अगर आप अपनी रकम को 5 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपको इनकम टैक्‍स में 80 सी के तहत छूट भी मिलती है।

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की खासियतें हैं समयबद्ध पक्‍का रिटर्न, रिस्‍क ना लेनेवाले निवेशकों के लिए बेहतर और जरूरत पड़ने पर जमा रकम पर लोन लेने और आंशिक निकासी की भी सुविधा।

रेकरिग डिपॉजिट

इसे आप एफडी का विकल्‍प मान सकते हैं। इसमें आपको नियमित रूप से एक फिक्‍स्‍ड रकम जमा करनी पडे़गी। एफडी की तरह इसमें भी रेगुलर बचत खाते के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलता है। इसे शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक रकम की जरूरत नहीं है। इसमें लंबे समय तक जमा करने पर आपको अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है, क्‍योंकि इसमें जमा पैसे इक्विटी मार्केट में नहीं लगाए जाते।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

यह एक सरकारी योजना है, जो 15 साल की अ‍वधि के लिए होती है। इसका रेट ऑफ इंटरेस्‍ट भी एफडी और आरडी की तरह अच्‍छा होता है। चूंकि इसमें भी निवेश किया पैसा किसी मार्केट से लिंक नहीं होता, इसीलिए निवेश का यह सुरक्षित माध्‍यम है। 15 साल के बाद आप चाहें, तो पूरा पैसा निकाल लें या अगले 5 सालों के लिए दोबारा निवेश कर दें।

नेशनल पेंशन स्‍कीम

यह भी सरकारी योजना है, जो कई तरह के निवेश विकल्‍प का मिलाजुला रूप है। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए स्‍कीम चुन सकते हैं। यह स्‍कीम सभी सेक्‍टरों में काम करनेवाले लोगों के लिए है। इसमें निवेश करने पर 2 लाख रुपए तक का टैक्‍स डिडक्‍शन भी मिलता है।

गोल्‍ड में निवेश

यह पारंपरिक तरीका है, जहां आपका पैसा सेफ रहता है। आप ज्‍वेलरी, सिक्‍के या बार खरीद कर गोल्‍ड में इन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं। इसमें निवेश करने पर इस बात की तसल्‍ली रहती है कि समय के साथ इसकी कीमत बढ़ती ही है।

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट

इस सरकारी निवेश योजना को आप बैंक या पोस्‍ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। इसमें आप न्‍यूनतम 1000 रुपए निवेश कर सकते हैं और फिर 100 के गुणक में 12 किस्‍तों में या पूरी रकम एक साथ जमा कर सकते हैं। इसका मेच्‍योरिटी पीरियड 5 सालों का है, आप अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। इसमें वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित रिटर्न मेच्योरिटी पर मिलता है।

पोस्‍ट ऑफिस इनकम स्‍कीम

डाकघर में कई ऐसी निवेश योजनाएं हैं, जिनमें ना केवल आपका पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि रिटर्न भी बेहतर और नियमित रूप से मिलता है। इसमें न्‍यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम साढ़े 4 लाख रुपए सिंगल अकाउंट के लिए और 9 लाख रुपए जॉइंट अकाउंट के लिए जमा कर सकते हैं।

कौन ज्‍यादा सुरक्षित-बैंक या पोस्‍ट ऑफिस

आप एफडी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस दोनों में से कहीं भी खोल सकते हैं, लेकिन पोस्‍ट ऑफिस में जमा रकम अधिक सुरक्षित मानी जाती है, क्‍योंकि इसमें किए गए निवेश पर भारत सकार की गारंटी होती है। पोस्ट ऑफिस की सभी निवेश योजनाओं में एक सीमा तक टैक्‍स में छूट भी मिलती है। हां, बैंक में आपको निवेश के अधिक विकल्‍प मिलते हैं जैसे पोस्ट ऑफिस में एफडी को 1 साल से 5 साल तक के लिए चला सकते हैं, जबकि बैंकों में एफडी की अवधि 7 दिनों से ले कर 10 साल तक के लिए होती है। डाकघर में ब्‍याज दर निश्चित होती है, जबकि बैंकों के लिए कोई समान ब्याज दर नहीं है।